बैरसिया मे विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल और रामा दलम हिंदू संगठन द्वारा बैरसिया नगर में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में तिलक लगाओ अभियान चलाया गया। शनिवार को श्री ख़ाकी मंदिर में पूजा अर्चना कर नगर की बाल्मीक बस्ती से प्रारंभ कर नगर के सभी मुख्य मार्गों पर जाकर सबको तिलक लगाकर प्रतिदिन तिलक लगाने का निवेदन किया गया।साथ ही तिलक ही हिन्दूओ की पहचान हैं यह संदेश सनातनी जन जन तक पहुँचाया गया और तिलक लगाकर मस्तक पर प्रतिदिन का संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर विभिन्न हिन्दू संगठनों के स्वयं सेवक साथी उपस्थित रहें।