दुकान में चोरी करने पहुचे चोर को दुकान में सो रहे दुकानदार ने खदेड़ा-आंचलिक ख़बरें- मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
2 Min Read
sddefault 71

सनकुटा तालाब के सामने न्यू सब्जी मंडी के बाहर सड़क किनारे बनी दुकाने सुरक्षित नही बीती रात को अंकित बढोलिया की किराना की दुकान में अज्ञात चोरों ने शटर को खिलने की प्रयास करने की शुरुआत की लेकिन गनीमत यह रही कि दुकान के अंदर सो रहे अंकित बढोलिया ने जैसे ही शटर पर कुछ आवाज सुनाई दिया तब अंदर से शटर दुकानदार से खोला तब दो चोर अचानक सामने खड़े दिखे जब हल्ला गोहर मरते हुए दुकानदार चोरों को खदेड़ा तो सनकुटा तालाब की नई रोड़ से चोरों ने दौड़ लगाकर भागते नजर आए चोरों के फरार होने के बाद नगर पालिका द्वारा दो चौकीदार जो कमरे में सोते दिखे न्यू सब्जी मंडी के बाहर रोड़ तरफ की लाखों रुपये की लागत से दुकानें खरीदने के बाद भी असुरक्षित नजर आ रहे है यही नही मंडी में नीचे व उपर जाने के लिए बनी सीढ़िया भी नशेड़ियों के लिए बड़ा अड्डा बन गया है दिन व रात में किसी भी समय छत का खुला दरवाजा नशेड़ियों के लिए चौपाटी बना हुआ है नगर पालिका द्वारा दुकानदारों की सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की व्यवस्था नजर नही आ रही अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे दुकानदार।
सतना मध्य प्रदेश से मनीष गर्ग की रेपर्ट देखते रहिये आपका अपना चैनल आंचलिक ख़बरें अपनों की खबर आप तक

 

 

Share This Article
Leave a Comment