अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष कल आएंगे झुंझुनू-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 12 10 at 11.12.13 AM

झुंझुनू।अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बी शर्मा कल बुधवार 11 दिसंबर को झुंझुनू के जेबी शाह महिला महाविद्यालय के सामने कार्यालय में झुंझुनू इकाई की बैठक लेंगे। यह जानकारी देते हुए झुंझुनू जिला अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद के सचिव बाबूलाल वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बी शर्मा मानवाधिकार संगठन को किस प्रकार से मानव हितों के लिए कार्य करें।समाज सेवा के साथ-साथ आवश्यक सुधार हेतु आरटीआई एक्टिविस्ट बनकर गरीब,पीड़ित,असहाय व जरूरतमंद के लिए किस प्रकार से संगठन के माध्यम से सहायता कर सकते हैं। किस विभाग की आरटीआई द्वारा जानकारी किस प्रकार से प्राप्त की जाए। अधिकारी यदि स्पष्ट रूप से आरटीआई का जवाब नहीं देते हैं या समय सीमा में सूचना नहीं दी जाती है तो क्या है अपील करने के नियम इस बाबत भी चर्चा कर झुंझुनू जिले के मानव अधिकार सुरक्षा परिषद से जुड़े सदस्यों को अवगत कराएंगे,साथ ही देशभर में हो रहे मानवाधिकार रक्षा के विपरीत उल्लंघन पर अपने विचार साझा करेंगे।

वर्मा ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बी शर्मा सायं 4 बजे झुंझुनू के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की बैठक के पश्चात जिले की नई कार्यकारिणी का गठन कर उन्हें अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद के परिचय पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।

Share This Article
Leave a Comment