एक मास्क अनेक जिंदगी के तहत नगर परिषद ने निकाली रैली -आंचलिक ख़बरें – के के शर्मा

News Desk
By News Desk
1 Min Read
sddefault 70

भितरवार — मध्यप्रदेश में किल कोरोना के साथ ही एक मास्क कई लोगों की जिंदगी अभियान भी शुरू हो गया है। इस अभियान की खासियत है कि बिना मास्क के पकड़े जाने पर चालान बनाने के साथ ही दो मास्क फ्री दिए जाएंगे। मंत्री भूपेंद्र सिंह के निर्देशानुसार समस्त प्रदेश में यह अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में भितरवार नगर परिषद सीएमओ दिनेश कुमार सोनी ने नगर परिषद कर्मचारियों के साथ जनता को जागरूक कर उन्हें मास्क पहननें की सलाह और सन्देश दिया । सीएमओ सोनी ने दुकानदारों एवम लोगों से कहा कि कोरोना महामारी के विरुद्ध जंग में एक मास्क अनेक जिंदगी बचा सकता है, और अब अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी के साथ साथ सामुदायिक जिम्मेदारी निभाने का वक्त है, मास्क पहनिए एवं अपने आसपास के लोगों को भी मास्क पहनने के लिए प्रेरित कीजिये। मास्क डोनेट कीजिये वितरित कीजिये । इस अवसर पर सीएमओ सोनी ने बिना मास्क वाले लोगों को मास्क भी वितिरित किये । उनके साथ नगर परिषद कर्मचारी एवम अन्य सामाजिक लोग मौजूद रहे ।

Share This Article
Leave a Comment