पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित-आंचलिक ख़बरें -राहुल गुप्ता

News Desk
By News Desk
3 Min Read
maxresdefault 162

 

बुधवार को जनपद में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पुलिस लाइंस में डीएम संजय कुमार सिंह ने ध्‍वजारोहण कर परेड की सलामी भी ली। उन्होंने सलामी लेनें के दौरान पुलिस बल का हौसला बढ़ाया | गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस लाइंस में ट्रैफिक, होमगार्ड, रिक्रूट, महिला पुलिसकर्मी, दंगा नियंत्रण, दमकल, पीएसी, एनसीसी की छात्र-छात्राओं व नागरिक पुलिस की कुल 9 टोलियों के साथ ही मोटर साइकिल स्क्वायड, डॉग स्क्वायड, एंटी रोमियों, फिल्ड यूनिट, वायरलैस विभाग गाड़ी, यूपी 112, फायर सर्विस गाड़ी, यातायात वाहन, एम्बुलेंस, सेन्ट्रल जेल के बैंड आदि ने मार्चपास्ट कर सलामी दी। प्रत्येक टोली में 24-24 जवानों को शामिल किया गया है। सबसे आगे परेड का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी लाइन्स अरुण कुमार चल रहे रहे | इसके बाद अन्य टोलियां बारी-बारी से अपनी प्रस्तुति दे रही थी । इससे पूर्व जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह नें मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस लाइन मैदान पंहुचकर ध्वजारोहण किया । इसके साथ ही साथ उन्होंने एसपी अशोक कुमार मीणा के साथ सफेद कबूतर व रंगबिरंगे गुब्बारे उड़ाये | डीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में कर्मचारियों के साथ भी ध्वजा रोहण किया | पुलिस लाइन में उन्होंने सलामी लेनें के बाद संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने देश के गौरवशाली इतिहास की चर्चा करते हुए कहा कि हम जहां, जिस पद पर हैं, अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते रहें। संविधान में जहां हमें मौलिक अधिकार दिए गए हैं, वहीं कर्तव्य भी हैं। अधिकारों की रक्षा करते हुए अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करते रहें। अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, सीओ सिटी प्रदीप सिंह, सीओ मोहम्मदाबाद राजवीर गौर, सीओ अमृतपुर अजेय शर्मा, सीओ कायमगंज सोहराब आलम रहे| संचालन दीपिका त्रिपाठी नें किया |

फायर सर्विस की गाड़ी द्वारा बनाया पानी का तिंरगा

लीडिंग फायर मैंन भवंर पाल सिंह के नेतृत्व में उनकी टीम ने पुलिस लाइन मैंदान में टोलियों के पीछे रंगीन पानी की धार से आसमान में रंगीन तिरंगा बनाया |

पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित

92 पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित पुलिस लाइन में मुख्य अतिथि डीएम संजय कुमार मौर्य द्वारा शहर कोतवाली के कादरी गेट चौकी इंचार्ज राजेश राय,कोतवाली फतेहगढ़ के सेन्ट्रल जेल चौकी सुहेल खान, एसओजी टीम सहित 92 पुलिस कर्मियों आदि को सम्मानित किया गया |

Share This Article
Leave a Comment