रैगाव विधानसभा क्षेत्र की नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती कल्पना वर्मा जी को ग्राम पंचायत मसनहा मे ग्राम वाशियो के द्वारा लड्डूओ से तौला गया! और समस्त ग्राम वासियो के द्वारा कल्पना वर्मा जी का जोरदार स्वागत किया गया! कार्यक्रम मे प्रमुखरुप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण सिंह,जिला ग्रामींण कांग्रेस के सचिव श्री रामेन्द्र सिंह जी,वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री प्राणनाथ पांडेय,वरिष्ठ समाजसेवी श्री गोविन्द सिंह सोलंकी,किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सोहावल श्री राममणि शुक्ला जी,ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री नागेन्द्र सिंह,उपेन्द्र मिश्रा जी,श्री घनश्याम शुक्ला जी,यूथ कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग विधानसभा रैगाव अध्यक्ष कृष्णम सिंह, मंडलम अध्यक्ष बांधी ग्यानेन्द्र सिंह,करसरा मंडलम अध्यक्ष श्री रजनीश मिश्रा,भुमकहर मंडलम अध्यक्ष श्री अशोक शर्मा, उत्तम सिंह जी परिहार,देवराज गौतम, राजेश गौतम सहिपुरा,सुमंत शुक्ला जी,श्री पंकज शुक्ला जी,श्री अभय शुक्ला जी उमा प्रसाद विश्वकर्मा जी सहिपुरा जी, विरेश दाहिया सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता सहित मसनहा ग्राम के ग्राम वासी मौजूद रहे! कार्यक्रम का सफल संचालन श्री सुमंत शुक्ला जी और,पंकज शुक्ला जी ने किया.
रैगाव की नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती कल्पना वर्मा को ग्राम वासियो द्वारा लड्डूओ से तौला गया- आँचलिक ख़बरें -मनीष गर्ग
