ग्वालियर 23 जनवरी राजमाता विजयराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर में “प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना अंतर्गत” कृषि महाविद्यालय ग्वालियर सहित सीहोर एवं कृषि विज्ञान केंद्र मुरैना के लिए “इनक्यूबेशन” सेंटर के निर्माण हेतु भूमि पूजन रविवार को मेला रोड स्थित राजमाता विजयराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान वर्चुअल जुड़े, कार्यक्रम में श्री तोमर के साथ सांसद श्री विवेक शेजवलकर,उद्यानिकी मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री भारत सिंह कुशवाह, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कमल मखीजानी,कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह, विश्वविद्यालय के वीसी श्री राव, कंट्रोलर श्री अनिल सक्सेना सहित अन्य जन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद रहे।