झाबुआ कलेक्टर सोमेश मिश्रा के आदेशानुसार मध्यप्रदेश शासन सुक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग भोपाल के द्वारा जारी के निर्देशो के परिप्रेक्ष्य मे दिनांक 25 फरवरी 2022 को जिला स्तरीय स्वरोजगार/रोजगार दिवस सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, जिसके सुचारू एवं सफल आयोजन हेतु अधिकारी को दायित्व सौंपे गये हैं। नोडल अधिकारी जी.एस. बघेल अपर कलेक्टर जिला झाबुआ को सम्पूर्ण कार्यक्रम का नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है, इनका मोबाईल नं. 7587980701 है। नोडल अधिकारी व्ही.एस. इस्क्या महाप्रंबधक जिला व्यापार एवं उघोग केन्द्र झाबुआ को मंच का संचालन, बैठक व्यवस्था, अतिथियों को स्वागत, दीप प्रज्वलन एवं हितग्राहीयों से संवाद करवाने का दायित्व सौंपा गया। इनका मोबाईल नं. 700771978 है। नोडल अधिकारी देवेन्द्र श्रीवास्तव जिला परियोजना प्रंबंधक ( एन.आर.एल.एम.) को मंच की व्यवस्था, मिनट टू मिनट कार्यक्रम तैयार करना एवं हितग्राहीयों हेतु स्वल्पहार की व्यवस्था करने का दायित्व सौंपा गया है, इनका मोबाईल नं. 839901222 है। नोडल अधिकारी राजेश कुमार अग्रणी बैंक प्रंबंधक को समस्त बैंको से समन्वय कर मंच से ऋण स्वीकृत एवं वितरण पत्रक वितरित करवाना एवं बैंक की संबंधी स्टॉल लगवाने का दायित्व सौंपा गया है, इनका मोबाईल नं. 9752410661 है। नोडल अधिकारी एल.एस. डोडिया मुख्य नगर पालिका अधिकारी झाबुआ को कार्यक्रम स्थल पर पेय जल की व्यवस्था एवं साफ सफाई करवाने का दायित्व सौंपा गया है। इनका मोबाईल नं. 9407416909 है। नोडल अधिकारी एम.एस गरवाल आई.टी.आई. प्राचार्य को कार्यक्रम स्थल पर रोजगार मेले का आयोजन एवं अतिथियों हेतु जलपान व्यवस्था करवाने का दायित्व सौंपा गया, इनका मोबाईल नं. 9755898352 है। नोडल अधिकारी अजय चौहान सहायक संचालक उद्यानिकी को मंच की साज सज्जा एवं हार फूल की व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है, इनका मोबाईल नं. 9669766444 है। नोडल अधिकारी सुधीर कुशवाह प्रभारी जिला जनसम्पर्क अधिकारी को पत्रकार/फोटो ग्राफर के साथ कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रह कर समन्व्य स्थापित करवाने का दायित्व सौंपा गया, इनका मोबाईल नं. 9425970774 है। उक्त सौंपे गये कार्य नोडल अधिकरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ के मार्गदर्शन में समूचित व्यवस्था समय पर पूर्ण कराना सुनिश्चित करेगे।