विस्पोटक सामग्री माइनिंग जिलेटिंग राड का निरीक्षण करने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक पहुंचे-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 43

 

आज कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता विस्पोटक सामग्री जिलेटिंग राड के गोडाउन ग्राम दुलाखेडी पेटलावद अनुभाग क्षेत्र एवं ग्राम झायडा झाबुआ अनुभाग क्षेत्र में आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे। ग्राम दुलाखेडी में गोबा जी नाथु मेडा के गोडाउन का निरीक्षण किया एवं इनके सभी लायसेंस एवं आवश्यक दस्तावेजों का सुक्ष्मता से निरीक्षण किया। यहां पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद शिशिर गेमावत, तहसीलदार जगदीश वर्मा, उप पुलिस अधीक्षक सुश्री सोनु डावर एवं बडी संख्या में पुलिस फोर्स उपस्थित था।
ग्राम झायडा में मे.त्रिवेणी एक्सप्लोसिव एण्ड माइनिंग वर्क्स का अवलोकन किया। यहां पर गोडाउन मालिक लाखनसिंह सोलंकी के लायसेंस एवं आवश्यक दस्तावेज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। चुकि कलेक्टर महोदय का यहां आकस्मिक भ्रमण था। इसलिए लायसेंस होल्डर आवश्यक दस्तावेज यहां नहीं प्रस्तुत नहीं कर सके थे। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दोनों गोडाउन में पानी की व्यवस्था फायर सेफ्टी एवं व्यवस्थित रूप से दस्तावेज की नियमित जांच करने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए।
यहां पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती अंकिता प्रजापति, नायब तहसीलदार झाबुआ जितेन्द्र सोलंकी, पुलिस चौकी अंतरवेलिया प्रभारी राजेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment