सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियों वायरल कर सदर विधायक पंकज गुप्ता की छवि को विरोधी कर रहें बदनाम- आँचलिक ख़बरें-बीरेंदर राजपूत

News Desk
By News Desk
1 Min Read
sddefault 17

 

उन्नाव। जनपद के माखी क्षेत्र के ऐरा भदियार के दो दिन पहले आयोजित कार्यक्रम मे मंच पर मौजूद जनपद के लोकप्रिय सदर विधायक पंकज गुप्ता के पास एक क्षेत्रिय निवासी बुजुर्ग पहुंच गयें जिन्हें विरोधी किसान नेता बता रहें हैं। तभी सदर विधायक पकंज गुप्ता नें पैर छू उनका आशीर्वाद लिया तब उस क्षेत्रिय निवासी बुजुर्ग नें अपने पुरानें अंदाज मे स्नेह से पुचकार कर प्यार किया लेंकिन राजनीति के विरोधियों नें उस स्नेह जैसी पुचकार को थप्पड़ बता दिया और जिसका सोशल मीडिया मे वीडियों जमकर वायरल करवा दिया जिससे पंकज गुप्ता की छवि खराब की जा सके। सदर विधायक पंकज गुप्ता ने बताया कि क्षेत्रिय बुजुर्ग भी हमारें परिवार जैसे ही हैं। और जो ये फर्जी वीडियों वायरल किया जा रहा है ये विरोधियों की साजिश हैं। जो इस स्नेह पुचकार जैसे प्यार को थप्पड़ बता दिया।

Share This Article
Leave a Comment