मध्य प्रदेश को मिल सकता है नया पुलिस डीजीपी?-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग-

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 02 13 at 11.19.31 PM

भोपाल म.प्र पुलिस की कमान सुधीर सक्सेना को मिलना लगभग तय हो गया है। उनके नाम पर केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक में पूरी सहमति बन चुकी है। वे वर्तमान में केन्द्रीय गृह मंत्रालय में सचिव के पद पर पदस्थ हैं और उनके पास सुरक्षा का दायित्व है। उन्हें गृहमंत्री अमित शाह का भी भरोसेमंद अफसर माना जाता है।

1987 बैच के आईपीएस अधिकारी सुधीर सक्सेना प्रदेश के अगले पुलिस मुखिया बनेगे। उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक सुधीर सक्सेना के नाम पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपनी सहमति दे दी है। पुलिस महानिदेशक की दौड़ में पवन जैन, अरविंद कुमार, राजीव टंडन शामिल थे। आईपीएस सुधीर सक्सेना कई अहम पदों पर रहते हुए खुद को साबित कर चुके है! जानकारी के मुताबिक सुधीर सक्सेना को ओएसडी बनाने के आदेश जल्द ही जारी होने की संभावना है ! गौरतलब है कि वर्तमान पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी अगले महीने रिटायर होने वाले है, हालांकि इस पद के दावेदारों में प्रदेश के दूसरे सबसे वरिष्ठ अफसर पवन जैन का नाम भी चर्चा में है, लेकिन वे अब पूरी तरह से
दावेदारी में पिछड़ चुके हैं। इसके अलावा अगले साल प्रदेश के बड़ी संख्या में सीनियर आईपीएस अफसर रिटायर हो रहे हैं। अब प्रदेश सरकार ने नये डीजीपी के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Share This Article
Leave a Comment