तहसील देवसर उपखण्ड अधिकारी श्री आकाश सिंह (आई ए एस) के नेतृत्व में ग्राम ढोंगा में अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध की बड़ी कार्यवाही-आँचलिक खबरें-शिवप्रसाद साहू

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 02 19 at 3.17.52 AM

 

 

सिंगरौली, देवसर के उपखण्ड अधिकारी श्री आकाश सिंह (आई ए एस) के नेतृत्व में आज दिनांक- 19/02/2022 को प्रातः 11 बजे ग्राम ढोंगा की शासकीय उचित मूल्य दुकान के पास सड़क के किनारे स्थित मप्र शासन की शासकीय भूमि आराजी नंबर 1193 कुल रकवा 0.87 हेक्टेयर में से 0.80 हेक्टेयर में अनावेदक भुनेश्वर यादव द्वारा बनाये गए गोदामनुमा अवैध संरचना को राजस्व एवं पुलिस दल की सहायता से गिराकर अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। अतिक्रमण मुक्त कराई गई संपत्ति की अनुमानित मूल्य लगभग 80 लाख रुपये है।WhatsApp Image 2022 02 19 at 3.17.53 AM
इनकी रही उपस्थित
इस कार्यवाही में देवसर की तहसीलदार सुश्री दिव्या सिंह, नायब तहसीलदार श्री राजकुमार रावत, राजस्व निरीक्षक श्री बलजीत रावत, पटवारी श्री शुभम द्विवेदी, थाना जियावन के थाना प्रभारी श्री कपूर त्रिपाठी सहित राजस्व एवं पुलिस दल मौजूद रहे।WhatsApp Image 2022 02 19 at 3.17.53 AM 1

Share This Article
Leave a Comment