सुपौल जिले के किसनपुर थाना इलाके में एक युवक की हत्या-आँचलिक ख़बरें-मोहम्मद नजीर आलम

By
1 Min Read

सुपौल जिले के किसनपुर थाना इलाके में एक युवक की हत्या को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा किसनपुर बाजार में सड़क जाम कर दिया गया वही मौके पर जाम को हटाने पहुंची पुलिस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड़ेबाजी करना शुरू कर डाला वही जबाब में भीड़ को तीतर बितर करने के लिए पुलिस ने चलाये रबर बुलेट वही रबर बुलेट से बाजार में अफरातफरी मच गई जबकि एसपी मनोज कुमार स्थल पर पहुंचे बता दे
आज एक युवक सोनू साह जो किसनपुर थाना इलाके का अबुआर गांव का निवासी था उसे गांव के एक शख्स पन्ना झा नामक युवक ने गोली मार दी जिससे उस सोनू साह की मौत हो जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने किसनपुर थाना के खिलाफ जमकर पुलिस प्रशासन से आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे वही गुस्साये लोगो द्वारा सड़क जाम कर आवाजाही ठप्प कर दिया जब जिला प्रशासन के लाख समझाने के बाद सड़क जाम नही हटवाया गया तो ने सख्ती की तो ग्रामीणों ने रोड़ेबाजी शुरू कर डाला जिस जबाब में पुलिस ने रबर बुलेट चला कर स्थिति नियंत्रण में किया

Share This Article
Leave a Comment