सुपौल जिले के किसनपुर थाना इलाके में एक युवक की हत्या को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा किसनपुर बाजार में सड़क जाम कर दिया गया वही मौके पर जाम को हटाने पहुंची पुलिस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड़ेबाजी करना शुरू कर डाला वही जबाब में भीड़ को तीतर बितर करने के लिए पुलिस ने चलाये रबर बुलेट वही रबर बुलेट से बाजार में अफरातफरी मच गई जबकि एसपी मनोज कुमार स्थल पर पहुंचे बता दे
आज एक युवक सोनू साह जो किसनपुर थाना इलाके का अबुआर गांव का निवासी था उसे गांव के एक शख्स पन्ना झा नामक युवक ने गोली मार दी जिससे उस सोनू साह की मौत हो जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने किसनपुर थाना के खिलाफ जमकर पुलिस प्रशासन से आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे वही गुस्साये लोगो द्वारा सड़क जाम कर आवाजाही ठप्प कर दिया जब जिला प्रशासन के लाख समझाने के बाद सड़क जाम नही हटवाया गया तो ने सख्ती की तो ग्रामीणों ने रोड़ेबाजी शुरू कर डाला जिस जबाब में पुलिस ने रबर बुलेट चला कर स्थिति नियंत्रण में किया
सुपौल जिले के किसनपुर थाना इलाके में एक युवक की हत्या-आँचलिक ख़बरें-मोहम्मद नजीर आलम
Leave a Comment
Leave a Comment