समिति के वसूली लक्ष्यो की पूर्ति करें.व गेहूं उपार्जन हेतु पंजीयन करवाऐ …… आर.एस.वसूनिया एम.डी. सीसीबी
राजेंद्र राठौर
झाबुआ , दि. 09-02-2023 को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, झाबुआ जिला अलीराजपुर के फिल्ड स्टाफ की समीक्षा बैठक केब्हीके अलीराजपुर मे आयोजित की गई ।
बैठक मे आर.एस.वसूनिया महाप्रबंधक द्धारा समितियो की कम वसूली पर नाराजगी ब्यक्त करते हुये समिति प्रबंधको को निर्देश दिऐ
ऋणी सदस्यों से शत प्रतिशत वसूली माह फरवरी मे करे। इस कार्य मे तहसीलदार साहेबानो का सहयोग लिया जावे, शासकीय अर्दशासकीय कर्मचारियों पर बकाया राशि वाले कर्मचारियों के विभाग प्रमुखों को कलेक्टर महोदय के हस्ताक्षर से नोटिस जारी करने व जिले के बंदुक लायसेंस धारी बकाया कालातीत सदस्यों को भी कलेक्टर के हस्ताक्षर से नोटिस तामिल करवाया जावे।
विकास यात्रा मे शाखा / समिति प्रबंधक उपस्थित रहे व किसानों को समझाईश देकर वसूली प्राप्त करें। किसानों को गेहूं उपार्जन हेतु पंजीयन करने के लिये प्रोत्साहित करें।
शाखाओं व समितियों को आवंटित लक्ष्य पूर्ति सुनिश्चित करें। वसूनिया द्धारा सभी बकायादारों को सूचना पत्र वितरण, कृषि व अकृषि ऋण वसूली, बडे किसानों को ऋण वितरण बढाने, पशूपालन, मत्स्य पालन केसीसी ऋण प्रकरणों के त्वरित निराकरण, भू- अभिलेख पोर्टल, समिति यो के एमपी आनलाईन कियोस्क सेंटरों के कार्य, जीएसटी, खाद भंडारण, तथा कालातीत सदस्यों पर वाद दायर कर वेधानिक कार्यवाही करने, पेक्स कंप्यूटराईजेशन की तैयारी रिकांसीलेसन आदि विषयों की विषयवार समीक्षा कर निर्देश दिये। सभी समितियों को कुल मांग का 40% ऋण वसूली के लक्ष्य आवंटित कर पूर्ति करने के निर्देश दिये।
बैठक मे आर.एस. वसूनिया महाप्रबंधक, राजेश राठौर नोडल अधिकारी, एस.सी.वाघे क्षेत्रीय अधिकारी, तथा अलीराजपुर जिले के शाखा पर्यवेक्षक व समिति प्रबंधक व फिल्ड कर्मचारी उपस्थित रहे।