स्थान… एमसीबी जिला छत्तीसगढ़
लोकेशन… चिरमिरी
रिपोर्टर ….दीपक विश्वकर्मा
एमसीबी जिले के अंतर्गत आने वाला चिरमिरी क्षेत्र जहां हर तरफ हरे-भरे जंगल ही जंगल है, चिरमिरी वन परीक्षेत्र वन मंडल कोरिया के अंतर्गत आता है. चिरमिरी का वन विभाग रेंज अफसर के पास इतना समय नहीं है कि, जंगल में जो भीषण आग लगी हुई है, जहां छोटे से लेकर के बड़े जीव जंतु आग की चपेट में आकर झुलस कर खत्म हो जा रहे हैं, और हरे-भरे छोटे बड़े वृक्ष भी आग के चपेट में आकर जलकर खाक हो रहे हैं, जंगल में जो बड़े जंगली जानवर हैं, आग की लपटों से बचने के लिए रियासी क्षेत्र में आ जा रहे हैं,
जिससे कि आम जन मानस को इसका परिणाम भुगतना पड़ता है. पूरा चिरमिरी जंगल में लगे आग को देखकर वन विभाग पर उंगली उठा रहा है. आखिर में ऐसा क्या कारण है कि, सरकार वनों की रक्षा करने के लिए, एक अलग विभाग बना कर रखी है, जहां वनों की रक्षा करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं, लेकिन वन विभाग के अधिकारी जंगल में लगी आग को बुझाने की वजह अपने घर में बैठकर आराम फरमाते हैं. जानकारी देने के बाद भी, वन विभाग के अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ता. पर्यावरण को नष्ट होने दिया जा रहा है. अब देखना यह होगा कि, कब शासन और प्रशासन की आंख खुलेगी, जो ऐसे लाचार अधिकारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी.
वही जंगल में लगी आग की जानकारी हमारे संवाददाता लेने ऑफिस पहुंचे तो, वन परीक्षेत्र अधिकारी कैमरे से बचते हुए नजर आए, और ऑफिस से बाहर निकल गए.