विधायक रणधीर सिंह पर देशद्रोही का मुकदमा दर्ज करने की मांग-आँचलिक ख़बरें-बैद्यनाथ प्रसाद यादव

By
1 Min Read
sddefault 26

देवघर जिले के सारठ विधायक रणधीर सिंह पर देशद्रोही की मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर दलित संघर्ष समिति ने समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया।दलित संघर्ष समिति के दर्ज़नो कार्यकर्ताओ ने बीजेपी विधायक रणधीर सिंह के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए।साथ ही जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन से विधायक रणधीर सिंह पर देशद्रोही का मुकदमा दर्ज करने की माँग की।इस मौके पर दलित संघर्ष समिति के नेता नंदकिशोर दास ने कहा कि विधायक रणधीर सिंह ने विधानसभा सत्र के समय समाज व देश के सौहार्द को बिगाड़ने की मंशा से भारत की संविधान को अपशब्द कहा और इससे बदलने की बात कही।इसलिए इनपर अविलंब देशद्रोही का मुकदमा दर्ज हो।

Share This Article
Leave a Comment