‘‘विश्व मलेरिया दिवस‘‘ दिनांक 25 अप्रैल 2022 के आयोजन के तहत स्कूलों में मलेरिया रोग के बचाव संबंधी निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 04 21 at 4.03.32 PM

झाबुआ, 21 अप्रेल 2022। ‘‘विश्व मलेरिया दिवस‘‘ दिनांक 25 अप्रैल 2022 के आयोजन के अन्तर्गत जिले में मलेरिया जागरूगता सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसमें ‘‘स्कूल हैस्थ एक्टिविटी‘‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले एवं ब्लॉक की चयनिंत स्कूलौ में अध्यनरत छात्र/छात्राओं को मलेरिया रोग के कारण,लक्षण एवं बचाव से संबंधित विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। WhatsApp Image 2022 04 21 at 4.03.31 PMइसके अन्तर्गत दिनांक 16.04.2022 को सामु.स्वा.केन्द्र कल्याणपूरा के ग्राम मोहनपूरा,पिलियाखदान की हाई स्कूल में, दिनांक 18.04.2022 को सामु.स्वा.केन्द्र थांदला के मोरझीरी,जुलवानिया बड़ा एवं रामा ब्लॉक अन्तर्गत रोटला एवं माछलिया हाई स्कूल, दिनांक 19.04.2022 कों रानापूर ब्लॉक के रानापूर हाई स्कूल एवं 21.04.2022 कों कंजावानी मिडिल हाई स्कूल में तथा दिनांक 20.04.2022 को झाबुआ की बुनियादी पब्लिक स्कूल में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन सम्मपन्न किया गया।WhatsApp Image 2022 04 21 at 4.03.31 PM 1 कार्यक्रम के आयोजन का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों में मलेरिया बिमारी के कारण एवं उनके बचाव के संबंध में जाग्रती लाकर रोग की रोकथाम में उनका सहयोग लिया जाना है। निबंध प्रतियोगिता में छात्र/छात्राओं ने विशेष रूप से रूचि लेकर आयोजन में भाग लिया तथा आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम/द्वितिय /तृतीय स्थान पाने वाले छात्र/छात्राओं को पुरस्कार का वितरण स्कूल संस्था प्रभारी के माध्यम से पुरस्कृत किया गया ।

Share This Article
Leave a Comment