कलेक्टर सोमेश मिश्रा झाबुआ नगर पालिका क्षेत्र में पिछले 4 दिन में जो अतिक्रमण बस स्टेशन क्षेत्र से हटाया गया है और अब जो स्थिति निर्मित हुई है , उसका अवलोकन एवं व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे। यहां पर जो अतिक्रमण था, उसे पूरी तरह हटाया जा चुका है। बस स्टेशन पर सुलभ शौचालय एवं जल व्यवस्था का भी कलेक्टर महोदय के द्वारा अवलोकन किया गया। यहां पर बसें व्यवस्थित रूप से खडी रहे। इसके अतिरिक्त दो पहिया वाहन के लिए लाईन डालकर एक व्यवस्थित रूप से पार्किंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
नई सोच, नये संकल्प के साथ इस क्षेत्र को सुंदर और स्वच्छ बनाने की लिए नई पहल किस तरह से की जाए कि आमजन कुछ बेहतर अनुभव कर सकें , इस मुहिम को मूर्त रूप देने के लिए यहां पर स्थानीय लोगो से रूबरू चर्चा की एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एल एन गर्ग, सीएमओ एलएस डोडिया, तहसीलदार आशीष राठौर उपस्थित थे , जिन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई कि बस स्टेशन क्षेत्र को बहुत ही व्यवस्थित और सुंदर बनाया जाए।
झाबुआ के बस स्टेशन को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संकल्प-आंचलिक ख़बरें- राजेंद्र राठौर
Leave a Comment
Leave a Comment