Bhitarwar Job Card Scam: भितरवार – असहाय औऱ गरीब मजदूर वर्ग के लोगों को गांव में ही रोजगार मिल सके जिसको लेकर भारत सरकार द्वारा प्रदेश सरकार के संयुक्त प्रयासों से रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत कई प्रकार के विकास कार्य ग्राम पंचायतों में कराए जाएं लेकिन धरातल पर सरकार की उक्त योजना को किस प्रकार सरपंच और सचिव मिलकर पलीता लगा रहे हैं इसी प्रकार की बानगी भितरवार विकासखंड की ग्राम पंचायत धोबट में Job Card के माध्यम से गरीबों के साथ की गयी धोखाधड़ी का मामला लोकायुक्त संगठन संभागीय समिति ग्वालियर में प्राप्त शिकायत के परीक्षण उपरांत सामने आया जिसमे वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर खण्ड पंचायत निरीक्षक द्वारा बेलगड़ा थाने में दो सरपंच और दो सचिवों पर आईपीसी की धारा 420 , 467 , 468 , 120 बी के तहत मामला दर्ज कराया है ।

भितरवार ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत धोबट में वर्तमान पंचायत सचिव लाखन सिंह गुर्जर एवं राजेंद्र श्रीवास्तव के द्वारा तत्कालीन महिला सरपंच मुन्नी बाई एवं उससे पूर्व के तत्कालीन सरपंच सुरेंद्र सिंह रावत द्वारा केंद्र और राज्य सरकार की रोजगार उन्मुखी योजना मनरेगा के माध्यम से कुछ गलत व्यक्तियों के कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर Job Card तैयार कर एवं उनके ही मस्टर भरकर तत्कालीन उपयंत्री सुनील भार्गव एवं देवेंद्र सिंह नरवरिया से मस्टरों का मूल्यांकन कराकर शासकीय राशि का आहरण मनरेगा के नियमो के विपरीत किया गया है जिसको लेकर 11 जनवरी 2023 को कुछ लोगों के द्वारा पंचायत में हुई Job Card की धांधली के मामले को लेकर भ्रष्टाचार की शिकायत लोकायुक्त संगठम संभागीय समिति ग्वालियर में की गई थी |
Job Card धांधली में दो सरपंच और दो सचिवों पर FIR हुआ दर्ज
जिसकी जांच लोकायुक्त संगठन संभागीय सतर्कता समिति के अलावा जिला पंचायत से लेकर जनपद पंचायत तक की गई थी जिसके सम्बंध में तत्कालीन जनपद CEO भितरवार अशोक शर्मा द्वारा समय समय पर दल गठित कर शिकायत की जांच कराई गई जांच उपरांत शिकायत प्रमाणित पाई गई जिस पर सरपंच एवं सचिव पर फर्जी तरीके से आहरण की गई शासकीय राशि की वसूली का प्रस्ताव बनाकर भेजा था|

जिस पर कार्यवाही करते हुए तीन लाख इकत्तीस हजार सात सौ छब्बीस रुपये की राशि जमा कराई जा चुकी थी शेष राशि की कार्यवाही हेतु प्रचलन में है । उपरोक्त कार्यवाही के बाद सचिव लाखन सिंह गुर्जर की दो वेतन वृद्धि रोकते हुए धारा 40 के तहत ,सरपंच को ततसमय पद से पृथक करने की कार्यवाही की गई थी चूकि मनरेगा योजना अंतर्गत मजदूरी की मांग करने पर उनका नियमानुसार Job Card जारी कर वित्तीय वर्ष में 100 दिवस का रोजगार दिया जाने का अधिकार प्रदत्व दिया गया है |
लेकिन ग्राम पंचायत के वर्तमान सचिव लाखन सिंह गुर्जर तत्कालीन सचिव राजेन्द्र श्रीवास्तव ने तत्कालीन निवृत सरपंच मुन्नी बाई एवं उससे पूर्व के तत्कालीन सरपंच सुरेंद्र सिंह रावत द्वारा सारे नियमो को ताक पर रखकर Job Card में भ्रष्टाचार किया जिसके सम्बंध में माननीय लोकायुक्त भोपाल ने 6 फरवरी 2024 को उक्त प्रकरण में चारों सम्बंधित लोगों को दोषी मानते हुए एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए थे जिसके आधार पर खण्ड पंचायत निरीक्षक द्वारा हस्त लिखित आवेदन के माध्यम से चारों लोगों के खिलाफ बेलगड़ा पुलिस थाने में मंगलवार की देर रात्रि आईपीसी की धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कराया ।
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre