अश्विनी श्रीवास्तव
चित्रकूट। अवैध खनन के मामले में जिला खनिज अधिकारी ने बरगढ़ थाने में आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया है। अवैध खनन को लेकर हुई इस एफआईआर के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द के निर्देश पर जिले में खनन माफियाओं के विरूद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसके चलते आए दिन माफियाओं की कमर तोडने के लिए प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे है। इसी क्रम में जिला खनिज अधिकारी सुधाकर सिंह ने बताया कि बीती दस मार्च 2023 को मऊ के उप जिला मजिस्ट्रेट द्वारा पत्र के जरिये अवगत कराया गया था कि मऊ तहसीलदार के साथ बीती तीन फरवरी को राजस्व टीम द्वारा की गई जांच में बरगढ़ और अतरी मजरा सीमा पर गल्ला मंडी के पीछे खनन किए जाने की आख्या प्राप्त हुई है। इसमें अतरी में कुछ स्थानों पर हुई खुदाई भूमिधरी जमीन के अंतर्गत आती थी। स्थानीय लोगों से इस संबंध में पूछतांछ की गई थी, जिसमें बताया गया कि ट्रैक्टर ट्राली बरगढ़ निवासी पूरन द्विवेदी की है और यह खनन पूरन द्विवेदी, कपुरिया महाराज व राजा निवासी बरगढ़ कराते हैं। इस मामले में उसरी माफी गांव के चैकीदार रामचंद्र ने भी इन तीनों लोगों द्वारा पत्थर खनन किए जाने की पुष्टि की थी। इसके अलावा राजकुमार, पंछीलाल व धर्मराज निवासी बरगढ़ द्वारा भी चोरी से पत्थर का अवैध खनन परिवहन किए जाने का मामला सामने आया। इसके चलते उन्होंने बरगढ़ निवासी राजकुमार पुत्र पंछीलाल, पंछीलाल पुत्र ननकूलाल, धर्मराज पुत्र जगदेव, पूरन द्विवेदी, कपुरिया महाराज व राजा के विरुद्ध उप्र उप खनिज परिहार्य नियमावली, खान एवं खनिज अधिनियम व चोरी के मामले में बरगढ़ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। मामले की विवेचना उप निरीक्षक राजेंद्र प्रताप सिंह को सौंपी गई है।
अवैध खनन के मामले में बरगढ के आधा दर्जन लोगों के खिलाफ हुई एफआईआर
Leave a Comment
Leave a Comment