उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को लाभ पहुंचाने के लिये अब हर गांव में महिला सखी का चयन किया जा रहा है। इसके तहत महिलाओं को बैंकिंग प्रशिक्षिण दिया जाएगा, जो गांव के लोगों को बैंक से संबंधित सुविधाएं प्रधान करेंगी। इस योजना के शुरू होने से अब गांव के लोगों को छोटे मोटे कार्यों के लिये बैंक के चक्कर नही काटने पड़ेंगे। इसी के तहत सुलतानपुर में आज उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बीसी सखियों को डिवाइस वितरित की गई।
बताते चलें कि जिले के विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में आयोजित इस डिवाइस वितरण कार्यक्रम में उन्हें ग्रामीणों को बैंकिंग लाभ कैसे देना है इसके बारे में भी विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम के आयोजक रहे जितेंद्र मिश्रा की माने तो इस पद के लिये समूह की महिलाओं ने ऑनलाइन आवेदन किया था, उसी ऑनलाइन आवेदन से इनका चयन किया गया है। इसे बाद इन्हें 6 दिनों की आवासीय ट्रेनिंग दी गई और उसके बाद बाद एक ऑनलाइन एग्जाम पास करने के बाद इन्हें डिवाइस वितरित की जा रही है। उन्होंने कहा कि बीसी सखी बैंक और जनता के बीच सेतु का कार्य करेंगी। उन्होंने कहा कि समूह की महिलाओं को आय का सतत जरिया प्रदान करना है। बैंक द्वारा मिला कमीशन इनका आया का जरिया होगा। इस योजना के तहत बैंक और जनता के साथ साथ इनमें जुड़ी महिलाओं को लाभ होगा और वे आत्मनिर्भर बन कर अपने घर का भरण पोषण बड़े आराम से कर सकती हैं।