दिल्ली में जब भी बारिश होती है तो दिल्ली सरकार की पोल खुल जाती है। कभी सड़कों पर पानी भरना तो कभी सड़कों का जमीन धसना। ऐसा ही कुछ देर रात दिल्ली के नवादा में देखने को मिला है।दिल्ली में स्थित उत्तम नगर के पास नवादा मेट्रो स्टेशन के नीचे की सड़क देर रात धंस गई।
पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर नवादा मेट्रो स्टेशन के नीचे अचानक नजफगढ़ रोड धसने से यातायात बाधित हो गया। और नजफगढ़ रोड पर भीषण ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है । यह घटना देर रात उस वक्त हुई जब एक ट्रक रोड से गुजरा और अचानक रोड धसने से ट्रक फंस गया। हालांकि ट्रक को निकाल लिया गया है और बाद में रोड पर बेरिकेटिंग लगा दी गई । हालांकि दोनों ही हादसों में कोई हताहत नहीं हुआ। फिलहाल पुलिस द्वारा बेरिकेटिंग लगाकर रोड को ब्लॉक कर दिया गया है और संबंधित विभाग को इसकी सूचना दी गई।