झाबुआ मध्य प्रदेश में अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला जेल में पाँच दिवसीय योग शिविर

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 06 21 at 53445 PM

राजेंद्र राठौर
जिला जेल विभाग द्वारा सामुदायिक रेडियो स्टेशन “रेडियो टंट्या भील 90.8 एफएम“ झाबुआ की आवाज के सहयोग से आयोजित किया गया

झाबुआ, 21 जून, अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला जेल झाबुआ में पाँच दिवसीय योग शिविर जिला जेल विभाग द्वारा सामुदायिक रेडियो स्टेशन “रेडियो टंट्या भील 90.8 एफएम“ झाबुआ की आवाज के सहयोग से आयोजित किया गया। अभ्यास सत्र 17 जून से प्रारम्भ कर 21 जून अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस तक आयोजित किया गया, जिसमें बंदियों को योगासन के तरीके सिखाकर योग के दैनिक जीवन में फायदों के बारे में जानकारी दी गई।WhatsApp Image 2023 06 21 at 53450 PM
जेल के बंदी भी दैनिक जीवन में योग अपनाकर शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक स्वास्थ्य को सामान्य बना सकते है।
योग शिविर के दौरान जेल अधीक्षक दुष्यंत पगारे, उप अधीक्षक आर. के. विश्वकर्मा, जेल कर्मचारी एवं 298 बंदियो ने भाग लिया, रेडियो टंट्या भील 90.8 एफएम की ओर प्रशिक्षक के रूप में पराग डामोर ने योग सत्रों का आयोजन कराया।
जेल अधीक्षक दुष्यंत पगारे ने बंदियों से योग को नियमित रूप से अपने दैनिक जीवन में अपनाने की बात कही एवं उप अधीक्षक आर. के. विश्वकर्मा ने योग को जेल के बंदियों की दिनचर्या का हिस्सा बनाने पर अपनी बात रखी।
योग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला विधिक सहायता अधिकारी सागर अग्रवाल ने जेल में आयोजित योग कार्यक्रम की सराहना की एवं योग को दैनिक जीवन में अपनाने का संकल्प लिया एवं उपस्थित सभी को योग के लिए प्रेरित किया। रेडियो स्टेशन की ओर से जिला जेल झाबुआ को दो रेडियो भेट किये गये जिससे बंदी भी रेडियो में प्रसारित जागरूकता कार्यक्रमों को सुन सके कार्यक्रम में योगा सहयोगी के रूप में रेडियो टीम के ओर से अजहर उल्ला खान एवं महेश बाननिया उपस्थित रहे। जेल अधिक्षक ने कार्यक्रम के अन्त में उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया।

Share This Article
Leave a Comment