झुंझुनू-तीसरा प्रतिभा सम्मान समारोह कल-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 12 30 at 11.33.07 AM

तीसरा प्रतिभा सम्मान समारोह कल

सभापति नगमा बानो करेगी अध्यक्षता

झुंझुनू।इत्तेहादुल मुस्लिमीन सोसायटी जिला झुंझुनू के कार्यलय में संस्था अध्यक्ष मो.जुबैर कुरैशी की अध्यक्षता बैठक का आयोजन हुआ
31 दिसंबर को संस्था की ओर से सर्व समाज प्रतिभा सम्मान समारोह एवं कैरियर गाइडेंस 2019 के प्रोग्राम को लेकर आज प्रोग्राम की आखिरी रूप रेखा तैयार की गई। जिसमें सभी पदाधिकारियों ने अपनी अलग अलग जिम्मेदारियों की पूर्ण रूप रेखा तैयार कर के संस्था के अध्यक्ष ज़ुबैर कुरैशी को जानकारी देते हुए बताया कि सम्मान समारोह के सामुहिक मुख्य अतिथि होंगी मोहतरमा नज़ीफा जाहिद बिसरू राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय गंगा जमुनी तहरीक,मोहतरमा पूजा भारती छाबड़ा राष्ट्रीय अध्यक्ष शराबबंदी आंदोलन भारत,सम्मान समारोह की अध्यक्षता करेंगी नवनिर्वाचित नगर परिषद झुंझुनू सभापति नगमा बानो व विशिष्ट अतिथि होंगे जेएनयू दिल्ली के प्रोफेसर डॉ अजमल कासमी व डॉ असलम,हाजी जावेद कपूर हाजी रसीद बिसायती,अभिलाषा रणवा, डॉ रसीद खान व जिला झुंझुनू के गणमान्य लोग
बैठक में मौजूद रहेंगे।पदाधिकारी आशिक फारुकी,मुबारिक रंगरेज,बिलाल कुरैशी,अंसार मूज़तर,मकसूद काजी,सत्तार कुरैशी,मेहमूद किलानिया,रियाज़ भाटी,नासिर,हारून छिंपा, शाहीन कुरैशी,आसिफ कुरैशी युनुस रंगरेज, मुबारिक रंगरेज,शरिफ रंगरेज,बाबु खान घोसी,सद्दाम सैयद,जावेद सय्यद,साकिर खोकर,रहबर खोकर,इदरीस रहमानीआदि मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment