Flag Day पर सहायक पुलिस आयुक्त ने किया ध्वजारोहण

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Flag Day
Flag Day

Flag Day के अवसर पर सहायक पुलिस आयुक्त विमल किशोर मिश्र ने मेजा कोतवाली में ध्वजारोहण किया

मेजा, प्रयागराज। मेजा थाना परिसर में पुलिस Flag Day के अवसर पर सहायक पुलिस आयुक्त विमल किशोर मिश्र ने मेजा कोतवाली में ध्वजारोहण किया। एसीपी ने पुलिस उच्चाधिकारियों का संदेश पढ़कर पुलिसकर्मियों को सुनाया।

23 नवंबर 1952 को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने उत्तर प्रदेश पुलिस और पीएसी बल को ध्वज प्रदान किया था। तब से इस तारीख को पुलिस झंडा दिवस के रूप मेें मनाया जाता है।

वहीं गुरुवार को मेजा कोतवाली में एसीपी विमल किशोर मिश्र ने पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कर सलामी दी। इसके बाद सभी पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए पुलिस उच्चाधिकारियों का संदेश पढ़कर सुनाया गया।

Flag Day के अवसर पर
Flag Day के अवसर पर

मेजा कोतवाली परिसर में गुरुवार की सुबह झंडा दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। पुलिस कर्मियों ने झंडे को सेल्यूट कर शपथ भी ग्रहण की। एसीपी ने झंडारोहण कर उपस्थित सभी पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई।

उन्होंने कहा कि झंडे का सम्मान करना हम सभी का कर्तव्य है। इस मौके पर थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय, चौकी प्रभारी मेजारोड विकास कुमार सिंह, चौकी प्रभारी सिरसा जगदीश कुमार, चौकी प्रभारी कोहड़ार अखिलेश सिंह, चौकी प्रभारी जेवनिया ब्रिजेश तिवारी, दरोगा संजय अवस्थी, दरोगा इंन्द्रजीत यादव, दरोगा वीरेन्द्र सिंह यादव, दरोगा गोविन्द राम, दरोगा संजय यादव, दरोगा परलोक चौधरी, दरोगा प्रभुनारायण यादव, दरोगा इश्तियाक अंसारी, दरोगा गौरव यादव, दरोगा नीलेश मौर्या, कांस्टेबल संजय तिवारी, कांस्टेबल संजय पाण्डेय सहित कोतवाली के सभी पुलिसकर्मी आदि मौजूद रहे।

आंचलिक खबरें

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – मां Dayawati Modi जी की 108वीं जयंती पर रामपुर को मिला परिवर्तनकारी विकास का तोहफा

Share This Article
Leave a Comment