सावन के पहले सोमवार को बैद्यनाथ धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब

Aanchalik Khabre
1 Min Read
Mobile Photography Modern YouTube Thumbnail 7

 बैद्यनाथ प्रसाद यादव

देवघर, झारखंड में श्रावणी मेला के पहले सोमवारी को बाबा बैद्यनाथ धाम में कांवरियों का जनसैलाब. पूरे बाबा धाम देवघर गेरुआ वस्त्र से पटा हुआ है। और बाबा बैद्यनाथ के नाम से बोल बम बोल बम के नारा से पूरा देवघर गूंज रहा है। इधर यात्रियों को प्रशासनिक सुविधा दी जा रही है। चप्पे-चप्पे पुलिस प्रशासन को तैनात किया गया है।जिससे यात्रियों को किसी प्रकार का असुविधा ना हो यहां का प्रशासन तत्परता के साथ देव तुल्य यात्रियों को किसी प्रकार का असुविधा ना हो इसलिए 24 घंटा मेहनत कर रहे हैं ‌। बाबा मंदिर गर्भ ग्रह में अरघा से जल अर्पण किया जा रहा है। और आप देख रहे हैं कि, बाबा मंदिर परिसर में मंदिर के बाहर ब्रह्रा अरघा लगाया गया है। इससे भी यात्रियों जल अर्पण करते हैं।

Share This Article
Leave a Comment