सपा कार्यालय पर आज महानगर महिला सभा की कमेटी घोषित की गई जिसमें अध्यक्षता महानगराध्यक्ष श्री शमीम खां सुलतानी जी ने की।
महिला सभा की महानगराध्यक्ष बनीं श्रीमती रेहाना बी ने टीम का गठन किया। जिसमें गंगा जमुनी तहज़ीब को क़ायम रखते हुए सभी धर्म जाति की महिलाओं को पद सौंपे गए।इसी कड़ी में बीते दिनों पार्टी आला कमान के ज़रिए महानगर महासचिव महिला सभा बनीं सुश्री ज़ैनब फ़ातिमा को दायित्व सौंपे जाने पर अध्यक्ष रेहाना बी ने मुबारकबाद दी।इसके साथ ही उपाध्यक्ष पद की ज़िम्मेदारी श्रीमती उषा यादव, विधावती रानी और सरिता सक्सेना को दी गयी। कोषाध्यक्ष का भार रीना खान को सौंपा गया, सचिव के दायित्व सुश्री सपना, श्रीमती मैना, शहनाज़ बी, पुष्पा मौर्या, फ़रज़ाना बी, शबीना सैफ़ी, शानू मौर्या, नाज़मा खान, श्रीमती भूरी, को सौंपे गए,,,साथ ही रूपा शर्मा, फराह खान, ज़ैनुल निशा, मन्नो बी, नीलोफ़र, तंज़ीन फ़ातिमा और जहाना को महानगर सदस्य के रूप में पदभार सौंपे गए।बैठक में मुख्य रूप से महानगर महासचिव गौरव सक्सेना, महिला सभा की पूर्व राष्ट्रीय सचिव नीरज तिवारी, अल्पसंख्यक सभा के ज़िलाध्यक्ष असलम खान, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के महानगराध्यक्ष विशाल कश्यप, सम्युन खान, दीप्ति पांडे, नज़ीर खान, फैज़ान खान वारसी, इसराफिल खान रश्मि, आदि शामिल रहे।महिला सभा की मीटिंग का संचालन महानगर महासचिव ज़ैनब फ़ातिमा ने किया।अध्यक्ष रेहाना बी ने नवनियुक्त महिलाओं को माला पहनाकर स्वागत कर पदभार सौंपे।सभी महिलाओं ने आगामी वक़्त में समाजवादी पार्टी को मज़बूत करने का प्रण लिया।
समाजवादी पार्टी बरेली महिला महानगर कमेटी का हुआ गठन-आँचलिक ख़बरें-जुबैर खान
Leave a Comment
Leave a Comment