आगामी ग्रीष्म ऋतु में पेयजल समस्या के निराकरण हेतु प्रकोष्ठ का गठन

News Desk
By News Desk
2 Min Read
logo

राजेंद्र राठौर
झाबुआ 15 अप्रैल 2023।

झाबुआ, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड झाबुआ के आदेश अनुसार जिले में आगामी ग्रीष्म ऋतु में पेयजल समस्या के निराकरण हेतु प्रमुख अभियन्ता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जल भवन भोपाल का आदेश की निरन्तरता में दिये गये निर्देशानुसार पेयजल समस्या निवारण हेतु प्रकोष्ठ का गठन निम्नानुसार किया जाता है । जिसमे प्रकोष्ठ प्रभारी मगनसिंग चौहान, सहायक वर्ग 02 – मोबाइल नं. 9425808998 , जिला प्रकोष्ठ सहायक प्रातः 08.00 से 2.00 बजे तक सुनील खराडी, हेण्डपम्प तकनीशियन मोबाईल नं. 7869277438, दोपहर 02.00 से 09.00 बजे तक शरमा पलासिया, हेण्डपम्प तकनीशियन मोबाईल नं. 9424064025 ( अवकाश के दिनों में कार्य का सम्पादन करेंगे ),
प्रातः 08.00 से 2.00 बजे तक वेस्ता वागुल मोबाईल नं. 9406689742, दोपहर 02.00 से 09.00 बजे तक पारसिंग बामनिया मोबाईल नं. 9407103034 है।
जिला प्रकोष्ठ का दूरभाष क्रमांक. 07392-244306 रहेगा ।
उपरोक्त कर्मचारी जिले में पेयजल समस्या के निराकरण हेतु जिले के किसी भी ग्राम में हैंडपंप बंद होने की सूचना लिखित अथवा दूरभाष पर प्राप्त होने पर तुरन्त संबंधित सहायक यंत्री / उपयंत्री को सुधार कार्य हेतु अवगत करायेंगे एवं सीधे शिकायत प्राप्त होने पर तुरन्त कार्यवाही करेगे। प्राप्त शिकायतों को रजिस्टर में पंजीबद्ध करेगे । शिकायत का निराकरण होने पर संबंधित शिकायत कर्ता को अवगत करावेगे । विकासखंडीय स्तर पर पदस्थ कर्मचारी जनपद पंचायत कार्यालय में उपस्थित रह कर उपरोक्तानुसार कार्यवाही सम्पादित करेगें तथा प्रतिदिन की कार्यवाही विवरण जिला स्तरीय प्रकोष्ठ में सूचित करेगे तथा जनपद कार्यालय से प्रतिमाह अपनी उपस्थिति बनाकर प्रस्तुत करने के पश्चात् ही आपका वेतन आहरण किया जावेगा । किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अधिकारियों / कर्मचारियों की संलग्न सूची अनुसार सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।

Share This Article
Leave a Comment