मनीष गर्ग
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह 10 मार्च को सतना आएंगे जहां वो स्थानीय स्तर पर कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिलीप मिश्रा एवं शहर अध्यक्ष मकसूद अहमद ने बताया कि श्री सिंह सुबह रेवांचल एक्सप्रेस से पहुंचेंगे। सर्किट हाउस में कुछ देर विश्राम करने के बाद सुबह 11 बजे सतना विधायक सिद्धार्थ
कुशवाहा द्वारा आयोजित कार्यक्रम मैं हिस्सा लेंगे। निजी कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दोपहर साढ़े 12 बजे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व. केपीएस तिवारी के गृहग्राम सेल्हना जाकर दिवंगत विभिन्न नेता को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। डेढ़ बजे रामपुर बघेलान में आयोजित मंडलम एवं सेक्टर कांग्रेस की बैठक लेने के बाद 3 बजे पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं, पंचायती राज एवं नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधियों, मोर्चा संगठन, विभागों व प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों सहित पार्टी के सभी नेताओं से मुलाकात करेंगे।