दीपेंदर
50 मिनटों तक ज्वलंत मुद्दों पर गंभीर बातचीत हुई। एम्स निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्री विनोद झा और संयोजक श्री प्रवीण आनंद ने बताया कि पूर्व सांसद के मुताबिक इस ओर मा.मुख्यमंत्री जी का रुख सकारात्मक रहा। उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि एम्स के लिए सहरसा में इतनी बड़ी मात्रा में जमीनें उपलब्ध हैं। भेंट में ओवर ब्रिज, एयर पोर्ट, विश्वविद्यालय, सोनवर्षा राज और पंचगछिया को अनुमण्डल का दर्जा दिए जाने, पंचगछिया में प्रस्तावित स्टेडियम,मगनलाल मेमोरियल म्यूजिक कॉलेज, बंद पड़े वैद्यनाथ पुर पेपर मिल और रेशम उद्योग जैसे मुद्दों पर गंभीर चर्चा हुई। मुख्य मंत्री जी ने संबंधित अधिकारियों को बिंदुबार चीजों को नोट करने कहा।
जानकारी हो कि हाल में ही वे महान स्वतंत्रता सेनानी “कोशी के गांधी” स्व. रामबहादुर बाबू और उनके सुपुत्र स्वतंत्रता आंदोलन के युवा सेनानी स्व. पद्मानंद सिंह “ब्रह्मचारी” जी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करने पंचगछिया आने वाले हैं। अनुमान है कि तब इस मौके पर वे सहरसा के लिए कुछ बड़ी सौगातों की घोषणा करें, जो सहरसा के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर साबित हो।
पवन रजक
प्रवक्ता,
फ्रेंड्स ऑफ आनंद,
सहरसा.