नौहट्टा प्रखंड के मंझौल में पूर्व सांसद आनंद मोहन मोहरम पर्व पर नौजवानों के हिम्मतो को अफजाई करने पहुंचे

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 07 30 at 74348 PM

 

रिपोर्ट दीपेंद्र कुमार

ताजा मामला सहरसा जिला के नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मंझौल से आ रहा है जहां मोहर्रम मेला का उद्घाटन करने पूर्व सांसद आनंद मोहन पहुंचे वही नौजवानों के बीच लाठी भांजे दिखाई दिए जो तस्वीर में आप देख सकते हैं। वही कई युवाओं के चहेते आनंद मोहन ने मोहर्रम पर्व पर युवाओं के बीच लाठी खेलते दिखाई दिए। वही नौजवानों को अफजाई करते दिखे वही एक दूसरे को पाग शाल देकर सम्मानित भी करते दिखाई दिए साथ में उपस्थित राजद प्रदेश महासचिव धनिक लाल मुखिया, नीरज प्रसाद गुप्ता पूर्व अध्यक्ष भाजपा नागेश्वर साह अनिल कुमार सिंह , दिग्विजय सिंह, रिटायर्ड फौजी नीतीज सिंह ,सुरेंद्र यादव, नरेश गुप्ता पंचायत समिति सदस्य, अब्बु तल्हा जावेद विधायक प्रतिनिधि नवहटा, क्षमेली दास पैक्स अध्यक्ष, मनोहर साह पूर्व समिति, तनवीस साहब, मनोज पासवान जाप नेता एवं मुरादपुर पंचायत के पूर्व मुखिया , रोहिदास बिहार पीपुल्स पार्टी, सुधीर कुमार, गणेश राय, सोनू पासवान, ऑन अहमद फुल बाबू, कमेटी के अध्यक्ष शाहनवाज आलम, मौलाना वारीक साहब , शाहपुर पंचायत के मुखिया शमशेर आलम, हाजी अब्दुल हलीम, मुस्ताक खा, हाजी महबूब ,अब्दुल कुदुस, मोहम्मद तनवीर, अफरोज आलम, साबिर हुसैन, इकबाल चांद, अशरफ , राजा बाबू ,जलाल, एवं अन्य सभी लोग उपस्थित होकर मुहर्रम मेला में आनंद मोहन जी के साथ खड़े दिखाई दिए।WhatsApp Image 2023 07 30 at 74348 PM 1

Share This Article
Leave a Comment