झाबुआ मध्य प्रदेश के दौरे को लेकर कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री ने सीएम शिवराज पर साधा निशाना

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 06 06 at 75014 PM

राजेंद्र राठौर

मुख्यमंत्री का दोरा लॉलीपॉप देने समान, कांग्रेस सरकार बनते ही वचन पत्र के कानून लागू करेंगे: कांतिलाल भूरिया

झाबुआ: 5 जून को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आदिवासी बाहुल्य जिला झाबुआ के गोपालपुरा ग्राम में दौरा, शासकीय तंत्र का उपयोग अन्य जिलों से लाई गई महिलाओं को एकत्रित कर, झूठी घोषणाएं लॉलीपॉप देने जैसा रहा, उक्त आरोप लगाते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री विधायक कांतिलाल भूरिया ने कहा कि, मुख्यमंत्री को 18 वर्ष तक बहनों की याद नहीं आई चुनाव आते ही झूठी घोषणाएं और महिलाओं को लॉलीपॉप देते हुए लाडली बहना योजना लागू कर रहे हैं. शिवराज सिंह ने दस्तावेजों का ऐसा चक्रव्यूह चलाया कि प्रदेश की लाखों महिलाएं वंचित रह गई वहीं प्रदेश के भाइयों जो कि बेरोजगार होकर दर-दर भटक रहे उनके लिए कोई कार्य योजना तैयार नहीं की.

वही कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में प्राथमिकता के आधार पर नारी सम्मान योजना को महत्व दिया जिसमें कोई दस्तावेजों की झंझट नहीं उम्र का कोई बंधन नहीं पात्र महिलाओं को 15 सो रुपए प्रतिमाह ₹500 में गैस सिलेंडर पुरानी पेंशन बहाली बेरोजगारों के लिए रोजगार यह सरकार बनते ही कानून लागू कर दिया जाएगा कांग्रेस जो कहती है वह करती है जिसका ताजा उदाहरण कर्नाटक मैं जो वादे वचन पत्र में किए पांचो कानून लागू कर दिए आज पंचायतों में विकास कार्य अवरुद्ध है जनप्रतिनिधि परेशान है पंचायतों में राशि नहीं नगर निकायों में राशि नहीं कर्मचारी परेशान नित्य आंदोलन कर ज्ञापन दे रहे हैं.

भूरिया ने कहा कि बिजली बिल हजारों के आ रहे हैं बिजली कटौती से आमजन किसान परेशान है महंगाई आसमान छू रही है शासकीय तंत्र का उपयोग कर अन्य जिलों से महिलाएं एकत्रित कर वाहवाही लूटी गई है कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के दौरे को लोकार्पण के नाम की झूठी घोषणा और महिलाओं को लॉलीपॉप देने जैसा कृत्य बताया प्रदेश की जनता भाजपा की कथनी करनी का अंतर समझ चुकी है आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को बेरोजगार युवा व्यापारी कर्मचारी किसान बाहर का रास्ता दिखा देंगे।

Share This Article
Leave a Comment