ग्राम सुआ व नौगांव में विकास कार्यों का हुआ शिलान्यास

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 07 29 at 80402 PM 3

मनीष गर्ग
ग्राम पंचायत नौगाव नंबर 04 के लगभग 87 लाख की लागत के विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवम भूमिपूजन कार्यक्रम ग्राम खोमरहा में 25 लाख की लागत के सुदूर सड़क के भूमिपूजन, 15 लाख की लागत से निर्मित होने वाले गोदाम निर्माण कार्य का भूमिपूजन, 09 लाख 72 हजार की लागत से निर्मित होने वाले आंगनवाडी भवन के भूमिपजन, 01 लाख 39 हजार की लागत से बनने वाली पुलिया निर्माण का भूमिपूजन साथ ही ग्राम पंचायत के खोमरहा में ही 17 लाख के बाउंड्री बाल निर्माण कार्य का लोकार्पण, नौगांव नंबर 04 में बने 07 लाख 80 हजार की लागत के आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण, कचरा सेड 03 लाख 33 हजार का, 04 लाख 31 हजार के पीसीसी सड़क का, 03 लाख 43 हजार की लागत के सार्वजनिक शौचालय इन तमाम विकास कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम।WhatsApp Image 2023 07 29 at 80402 PM 2

विकास पर्व कार्यक्रम के माध्यम से आज अमरपाटन ग्राम पंचायत सुआ में पीडब्ल्यूडी विभाग से निर्मित होने वाली लगभग 02.10 कि.मी. लंबाई की 02 करोड़ 18 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली भीषमपुर मार्ग से सगरा टोला पहुंच मार्ग सड़क का भूमिपूजन बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रामखेलावन कोल जी एवम स्थानीय जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी में विधिवत पूजन अर्चन कर किया। साथ ही जनपद पंचायत रामनगर अंतर्गत ग्राम गुलवार गुजारा मे विकास पर्व कार्यकम को ग्रामीणों के बीच संवाद कर क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं से अवगत कराया। सड़को के क्षेत्र में अभी 54 सड़को पर विधान सभा क्षेत्र में कार्य जारी है, आगे भी और अभी 20 से 25 सड़को की स्वीकृति हेतु मैं प्रयासरत हूं। सड़के किसी भी क्षेत्र के विकास हेतु मुख्य संवाहक के रूप में होती है जो विकास को मुख्य धारा से जोड़ती है।

 

Share This Article
Leave a Comment