कपिल धाकड़
शिवपुरी, 29 जुलाई 2023/ जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप गतिविधि का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत आज जिला स्तरीय साइकिल रैली का आयोजन किया गया।
शिक्षा विभाग की टीम द्वारा यह रैली निकली गयी। साइकिल रैली तात्या टोपे स्मारक से प्रारंभ होकर गुरुद्वारा चौराहा, माधव चौक चौराहा, कोर्ट रोड, अस्पताल चौराहा, पुरानी मयूर टॉकीज होते हुए पोलो ग्राउंड मैदान पर समाप्त हुई। इसके उपरांत समाप्ति स्थल पोलो ग्राउंड पर मतदाता जागरूकता हेतु शपथ दिलाई गई। उक्त कार्यक्रम में डीईओ, डीपीसी, उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य एवं शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी, क्रीड़ा अधिकारी, पीटीआई, कर्मचारी,स्कूलों के छात्र-छात्राएं साइकिल रैली में शामिल हुए।