मुख्यमंत्री Hemant Soren द्वारा लगभग 524 करोड़ की लागत से बनने वाली मेगा लिफ़्ट सिचाई योजना का शिलान्यास किया जाना है

देवघर-आगामी 9 अक्टूबर को प्रस्तावित माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का शिलान्यास कार्यक्रम सारठ विधानसभा के सिकटिया बराज में होना है। इसको लेकर जेएमएम जिला कमिटी के नेता और जिला प्रशासन के द्वारा हैलीपेड का निरक्षण किया गया।
मौके पर जिला के उपायूक्त विशाल सागर और एसपी अजित पीटर डुंग डुंग ने सुरक्षा की दृष्टिकोण से कई आवश्यक निर्देश भी दिए। बताते चलें कि मुख्यमंत्री के द्वारा लगभग 524 करोड़ की लागत से बनने वाली मेगा लिफ़्ट सिचाई योजना का शिलान्यास किया जाना है।
इसको लेकर जहां एक ओर जिला प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है वहीं इस कार्यक्रम को भव्यरूप देनें के लिए JMM जिला कमिटी भी तैयारी में लगा हुआ है।
Hemant Soren के शिलान्यास कार्यक्रम में कई मंत्री हफीजुल हसन एवं मंत्री बादल पत्रलेख भी होंगे शामिल
वहीं शिलान्यास कार्यक्रम में मंत्री हफीजुल हसन एवं मंत्री बादल पत्रलेख के भी उपस्थित रहने की संभावना है। बैठक में मुख्यरूप से जिला अध्यक्ष संजय शर्मा,परिमल सिंह,आंदोलनकारी चिन्हित समिति के नरसिंह मुर्मू,केंद्रीय समिति सदस्य सुरेश साह,उपाध्याय सरोज सिंह, उपाध्यक्ष इश्तियाक मिर्जा, कुलदीप सिंह,नंदकिशोर दास,प्रखंड अध्यक्ष लखेश्वर मुर्मू, सिकंदर मिर्जा,ममलेश्वर सिंह,गणेश बास्की,रेहान मिर्जा,दिनकर यादव,मनोज यादव,प्रवीण मिश्रा, सुदर्शन मुर्मू,जरासंध मुर्मू,कृष्ण सोरेन,नर्सिंग सोरेन,महाकाल हेंब्रम,सुनील हेम्ब्रम, हेमलाल किसकु,जियालाल टुडू,कालेश्वर मुर्मू,रामधन किसकु,शिशिर बास्की सहित अन्य कई लोग उपस्थित होंगे।