अंकित मेहरोत्रा
लोकबंधु राजनारायण अस्पताल लखनऊ मे संविदा पर नौकरी दिलाने के नाम ठगी जलसाजो ने खुद को विशेष सचिव, समीक्षा अधिकारी, बता कर की 90 हजार की ठगी नौकरी न मिलने /पैसा वापस मागने पर गाली गलौज व जान से मारने की मिली धमकी पीड़ित बीघापुर उन्नाव निवासी महेंद्र कुमार के अनुसार 5 जुलाई 2022 को लखनऊ लोकबंधु अस्पताल में इलाज कराने आए तो हुई जालसाजो से मुलाकात एसीपी कृष्णा नगर के अनुसार बांके बिहारी सिंह,हिना मनोज तिवारी, विवेक श्रीवास्तव पर मुकदमा दर्ज धोखाधड़ी अमानत मे खयानत मारपीट व गाली गलौज एससी एसटी एक्ट के तहत कृष्णा नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज