मध्य प्रदेश के भैंसवार में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन हुआ

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 06 08 at 103007 PM

मनीष गर्ग
रैगांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भैंसवार में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। नेत्र शिविर रानी बागरी एवं प्रियंका रानी बागरी के द्वारा सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय के तत्वावधान में आयोजित किया गया। शिविर में सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय की पांच सदस्य डॉ की टीम ने मरीजों की जांच की। नेत्र शिविर का शुभारंभ रानी बागरी, गांव के वरिष्ठ जन, सरपंच एवं डॉक्टर की टीम द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।

WhatsApp Image 2023 06 08 at 103007 PM 1

इस नेत्र शिविर के अंतर्गत मुख्य रूप से भैंसवार, नयागांव, नदना, सुसुआर, नचनौरा, रनेही, कंचनपुर, छोटी पतारी बड़ी पतारी, बमरहुला गांव के ग्रामीण जन एवं आसपास के गांव के तकरीबन ढाई सौ नेत्र के मरीजों ने अपनी जांच कराई एवं शिविर में 24 मरीज ऑपरेशन के लिए भर्ती किए गए और मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट लेकर जाया गया एवं बाकी मरीजो को दवाई और चश्मा वितरण किया गया l कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनोज गर्ग, ग्रीस गर्ग, भूपेन्द्र पांडे, राकेश तिवारी, शील सेन, ग्यानी चौधरी, खुशबु, अंकिता, नेहा, लाला, एवं समस्त ग्राम वासियों की मदद से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस आयोजन में सहयोग एवं उपस्थिति के लिए सभी को आभार ll

Share This Article
Leave a Comment