गया बिहार
अशोक शर्मा
गया , देश में बढ़ते बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के उद्देश्य
से निःशुल्क स्वामी विवेकानंद स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ हवन पूजन के साथ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन गंगा समग्र अभियान के राष्ट्रीय महासचिव रमाशंकर प्रसाद सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया।
उक्त अवसर पर संबोधित करते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि आज देश में बेरोजगारी की बढ़ती समस्या को दूर करने के लिए स्वरोजगार को बढ़ावा देने की जरुरत है क्योंकि सरकारी नौकरी की कमी है लेकिन आज युवा पीढ़ी केवल सरकारी नौकरी के भरोसे बैठे हैं। उन्हें समझाने की जरूरत है कि देश में जितनी बेरोजगारी है उसके लिए सरकारी नौकरी अपर्याप्त है इसलिए स्वरोजगार को बढ़ावा देते हुए बेरोजगारी दूर करने की जरुरत है।
संयोजक संजय बरनवाल ने कहा कि इस प्रशिक्षण केंद्र में निःशुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई, यहाँ शैक्षणिक योग्यता महत्वपूर्ण नही है यहाँ सीखने के लिए केवल लगन और मेहनत की जरूरत है। यहाँ से प्रशिक्षण के बाद उनको स्वरोजगार जोड़ कर उनकी बेरोजगारी दूर करने का प्रयास किया गया है।
उक्त मौके पर अध्यक्ष राणा रंजीत सिंह, महामंत्री सुभाष कुमार वर्मा, मीडिया प्रभारी राजू रजक, समाजसेवी निशांत जी भोला पटेल, मुन्ना सिंह आदि उपस्थित रहे।