रमेश कुमार पाण्डे
जिला कटनी – धर्म और समाज के पवित्र निर्माण में समर्पित मातृ शक्ति जिसमें बेटियां लेंगी बढ चढ कर हिस्सा समूचे विश्व के लिए उदाहरण बने हमारी बेटियां अपने ज्ञान, कौशल और संस्कारों से इसी पवित्र कार्य को हृदय से परोस रहे हैं कर्मयोगी प्रकृति पुत्र त्यागी जी जो की ईश्वर की प्रेरणा से ही सम्भव है लगभग 10 सिलाई मशीनो की आवश्यकता है यदि समाज हितार्थ बेटियों के निर्माण में हाथ बटाना चाहते हैं तो यह सौभाग्य आपको मिल सकता है साथ ही भावी योजनाओ मे कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र,लघु उद्योग द्वारा हर घर रोजगार पलायन रोकने महिलाऔ पुरूषो सभी के लिए उनके बच्चो की अच्छी शिक्षा दिक्षा के लिए सस्ती मगर शशक्त शिक्षा चाहिये हर बच्चो मे अद्भुत ऊर्जा होती है बस उसे निखारने की आवश्यकता है जो त्यागी जी आश्रम विश्व सेवा समिति द्वारा निरंतर जारी है बच्चो को कलेक्टर,डाक्टर,फौजी अधिकारी जैसे अन्य पदों हेतु भी निशुल्क शिक्षा का प्रावधान है।
अच्छी शिक्षा अच्छा रोजगार जीवन में अच्छा व्यवहार शिक्षण-प्रशिक्षण बहुमूल्य उपलब्धि है आइये समृद्ध और ससक्त समाज के पवित्र निर्माण में एक आहुति स्वयं ही। इस दिशा पर अन्य कार्य के अनुभव भी आप साझा कर सकते हैं ।हमे धनवानो से अधिक विवेकशील सहयोगियों की आवश्यकता है चूंकि विचार ही जोङ कर रखता है 11 दिवसीय कुम्भ भी इसी समय होगा जिसमें आप अपने साथ विभिन्न तीर्थों का जल और मिटटी (रज) अवश्य लेकर आये जिससे महानदी मैया का अभिषेक होगा अतः 22 मार्च नवरात्रि बैठकी के दिन सिलाई केन्द्र का शुभारंभ तय है तन मन और विचारो से आप सादर आमंत्रित हैं आपकी उपस्थिति से समाज को ऊर्जा मिल सकेगी और सच्चा निर्माण भी हो सकेगा। नवरात्र पर राम कथा,रामचरित मानस गान प्रतियोगिता,पंच (परमेश्वर कार्यक्रम शिक्षकों,अधिवक्ताऔ-न्यायधीशो,सैनिको, समाजसेवियो,चिकित्सकों )से समाज निर्माण आदि प्रमुख कार्यक्रम होने है अपना ऊर्जावान मार्गदर्शन अवश्य प्रदान करें। (सेवार्थ) कर्मयोगी प्रकृति पुत्र त्यागी जी आश्रम विश्व सेवा समिति ज्ञान तीर्थ स्वर्ग धाम विलायत कला कटनी मध्य प्रदेश