जलजमाव से मोहल्ले वाली त्रस्त-आँचलिक ख़बरें-बैद्यनाथ प्रसाद यादव

Aanchalik Khabre
0 Min Read
sddefault 7

देवघर में इनदिनों घरों में वारिश के पानी से घरों में हो रहे जल जामव से श्रीकांत रोड मुहल्ले के वासी त्रस्त है। उपायुक्त से नाला निर्माण की माँग को लेकर श्रीकांत रोड पुलिस लाइन मुहल्ले के दर्ज़नो महिला पुरुष समाहरणालय पहुँचे। इन्होंने उपायुक्त मँजूनाथ भजंत्री से लिखित आवेदन देकर जलजमाव से निजात दिलाने को लेकर नाला व ड्रेन निर्माण की मांग की है।

Share This Article
Leave a Comment