40 लाख रुपए का सोना किया बरामद
बरेली पुलिस व क्राईम ब्राच, द्वारा दक्षिण भारत में चलती बसों से यात्रियों के रूपये व ज्वैलरी चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के 02 शातिर अपराधियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किये गये सोने के आभूषण (वजन 1.234 किग्रा) कीमती कुल 40 लाख रूपये की बरामदगी की।
पकड़े गए शातिर चोर काफी दिनों से सक्रिय थे और दूसरे प्रदेशों में चोरी की घटनाएं अंजाम दे रहे थे जिसके चलते पुलिस भी इन्हें पकड़ने में अब तक नाकाम ही साबित हुई थी परंतु बरेली पुलिस व क्राइम ब्रांच की कड़ी मेहनत मशक्कत के बाद यह शातिर अपराधी पकड़ में आए हैं पुलिस का मानना है इनके और सदस्य जो इनके गैंग के हैं वह अभी भी सक्रिय हैं उन्हें जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा