पीलीभीत-दहेज़ के लिए विवाहिता को कर रहे प्रताड़ित-आँचलिक ख़बरें-

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 83

जिला पीलीभीत के अंतर्गत थाना पूरनपुर क्षेत्र ग्राम टांडा छत्रपति का पूरा मामला प्रार्थिनी का विवाह अब से 3 वर्ष पूर्व हिंदू रीति रिवाज के अनुसार राजकुमार पुत्र मंगली प्रसाद निवासी ग्राम टांडा छत्रपति थाना पुरनपुर पीलीभीत के साथ हुआ प्रार्थिनी के माता पिता ने अपनी समर्थ के अनुसार दान दहेज दिया था प्रार्थनीय का पति राजकुमार व जेट राम केशन व देवर धर्मपाल पुत्रगण मंगली प्रसाद ससुर मंगली प्रसाद पुत्र जीवन लाल व जेठानी पत्नी रामकेशन निवासी गण ग्राम टांडा छत्रपति थाना पूरनपुर पीलीभीत के माता-पिता द्वारा दिए गए दहेज से संतुष्ट नहीं थे और कम दहेज को लेकर प्रार्थिनी को ताने देने लगे तथा दहेज के रूप में ₹100000 नगद व अन्य घरेलू सामान की मांग करने लगे प्रार्थनी ने अपने ससुरालीजनों को काफी समझा कि हमारे माता पिता गरीब व वह मांग पूरी नहीं कर सकते हैं जिससे छुब्द होकर उक्त लोग आये दिन प्रार्थनी के साथ मारपीट करने लगे तथा धमकी देते हैं कि यदि हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो तुझे इस घर नहीं रखेंगे तथा राजकुमार की दूसरी शादी करा दी जाएगी और तुझे मारकर सब निपट लिया जाएगा और तेरे माता पिता कुछ नहीं करवा पाएंगे टांडा छत्रपति के रहने वाले राजकुमार पत्र मंगली प्रसाद की रेवती पर राजकुमार की दबंगई जान से मारने की धमकी.

Share This Article
Leave a Comment