अश्विनी श्रीवास्तव
चित्रकूट। मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में विश्वविख्यात परम सतगुरु देव मानव धर्म प्रणेता सतपाल जी महाराज की माताजी राजेश्वरी देवी के जन्मदिन के उपलक्ष में जिला अस्पताल में मरीजों को फलों का वितरण किया गया। अधीक्षक डॉ शर्मा ने कहा कि यह बहुत ही पुनीत कार्य है अन्य लोगों को भी ऐसे ही अपने माता-पिता व महापुरुषों का जन्मदिन ग़रीबों व मरीजों के बीच मनाना चाहिए। यह कार्यक्रम आज लगभग भारत के हर जिले में हो रहा है जहां -जहां आश्रम हैं, विश्व में भी आश्रम कार्यरत हैं वहां भी इस तरह की व्यवस्था की जा रही है ।इस मौके पर संस्था के सचिव जितेन्द्र सिंह महात्मा श्री अखिलेशानंद ,अखिलेश प्रेमी, रेखा सिंह, संजुला पांडेय, डॉक्टर सुधीर शर्मा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल , सुशील, जीतू,राजेश समाजसेवी शंकर यादव ओंकार गुप्ता,दीक्षा, सरिता सुधा,नीतू,रीतू, चमेलिया आदि लोग शामिल रहे।