कोटर नायब तहसीलदार प्रदीप तिवारी की खुलेआम गुण्डागर्दी, पत्रकार आशीष त्रिपाठी पर खनन माफियाओं के साथ मिलकर किया, जानलेवा हमला, पीड़ित पत्रकार ने सतना जिले के समस्त पत्रकार वंधुओ के साथ पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन.
सतना ।। कोटर नायब तहसीलदार प्रदीप की गुंडागर्दी पहुंची, चरण सीमा पर बिरसिंहपुर के बाद कोटर तहसील में चला रहा गुंडाराज, सच का साथ देने वाले पत्रकार आशीष त्रिपाठी पर खनन माफियाओं के साथ मिलकर, व्यूह रचना कर तहसील के अंदर प्रदीप तिवारी ने बुलवाया और, उसके खनन माफिया जो पहले से मौजूद थे, चितगढ़ सरपंच विक्रम सिंह एवं, कोटर नगर परिषद का कोटवार अर्थात चौकीदार सुनील त्रिपाठी, जेंटर बाहर से दरवाजा बंद कर दिये, फिर तहसील मुख्यालय के अंदर प्रदीप तिवारी का असली चेहरा सामने आया, और पत्रकार आशीश त्रिपाठी की जमकर लात घुसो से धुलाई की, और झूठे मुकदमे में फसाने का प्लान किया, और पुलिस को बुलाकर कोटर थाने में एफआईआर दर्ज कराने की कोशिश की. लेकीन उसकी चाल सफल नहीं हो पाई। पूरा सतना जिले का मीडिया, समाज सेवी संगठन और मानव आधिकार वालों ने, कोटर थाना प्रभारी से बात कर, न्याय करने की अपील की, जैसे ही श्रीराम सनोडिया को पता चला ये झूठा मुकदमा दर्ज कराने की फिराक में हैं, तो आशीष त्रिपाठी को छोड़ दिया गया है, उनकी पीठ और कमर में गहरी चोट आई हैं। कोटर नायब तहसीलदार प्रदीप तिवारी अपने काम के लिए, कम और गुंडई के लिए ज्यादा फेमस से उनकी घूसखोरी जिले भर में मशहूर हैं, फिर भी उनके ऊपर करवाही करने की हिम्मत, सतना जिले के अधिकारियों मे नहीं है, उनको भी डर लगता कि, कहीं आशीष त्रिपाठी की तरह उनका भी हाल न हों जाए, कोटर तहसील क्षेत्र के 84 गांवों के लोग प्रदीप तिवारी की घूसखोरी और, गुण्डा गर्दी से परेशान हैं। सतना जिले के समस्त पत्रकार वंधुओ ने पीड़ित पत्रकार आशीष त्रिपाठी को लेकर, सतना पुलिस अधीक्षक धर्म वीर सिंह यादव से मुलाकात कर, पीड़ित पत्रकार के साथ घटित घटना की जानकारी दी, और नायब तहसीलदार प्रदीप तिवारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के लिए ज्ञापन सौंपकर, पीड़ित पत्रकार की एमएलसी मेडिकल कराने की मांग की. कोटर तहसील श्रेत्र के आमजनमानस समुदाय ने कहा है कि, अगर समय रहते उनके ऊपर करवाही नहीं की गई तो, आने वाले चुनाओ में रामपुर बघेलान में सत्ता पक्ष को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा, कोटर तहसीलदार को तुरन्त बालाघाट या भिण्ड मुरैना भेजा जाए, ये कोटर जैसे शांत एरिया में रहने लायक नहीं हैं, इनका इलाज वहीं होगा.
कोटर नायब तहसीलदार प्रदीप तिवारी की खुलेआम गुण्डागर्दी-आंचलिक ख़बरें-पुष्पेन्द्र कुमार त्रिपाठी
Leave a Comment Leave a Comment