नगर परिषद मेघनगर में हुए निर्वाचन की मतगणना, परिणाम की घोषणा कर प्रमाण पत्र प्रदान किए-आंचलिक ख़बरें-राजेन्द्र राठौर

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 07 20 at 3.44.08 PM

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं निर्वाचन प्रेक्षक उपस्थित रहे
झाबुआ, 20 जुलाई, 2022। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोमेश मिश्रा एवं निर्वाचन प्रेक्षक एस.एस.राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पी.एल.कुर्रे, अपर कलेक्टर एस.एस.मुजाल्दा, की उपस्थिति में रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम मेघनगर श्रीमती अंकिता प्रजापति द्वारा नगर परिषद मेघनगर के निर्वाचित पार्षदों के परिणाम की घोषणा कर उपस्थित पार्षदों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। शेष जो उपस्थित नहीं हो पाए है वह रिटर्निंग अधिकारी से प्राप्त करेंगे।
नगर परिषद मेघनगर में हुए पार्षदों के निर्वाचन की मतगणना आज प्रातः से ही प्रारम्भ हो चुकी थी। ईव्हीएम मशीन का उपयोग किया गया था। मतगणना में मतगणना दल अपनी-अपनी टेबल पर उपस्थित होकर अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों के समक्ष मतों की गणना की गई थी। मतगणना स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न हुई।
नवनिर्वाचित पार्षद जिसमें वार्ड क्रमांक 01 से श्रीमती शायदा महेन्द्र भाभर (कांग्रेस), वार्ड क्रमांक 02 से कमलेश मचार (भाजपा), वार्ड क्रमांक 03 से लाखन सिंह देवाना (भाजपा), वार्ड क्रमांक 04 से श्रीमती निर्मला गंगा (कांग्रेस), वार्ड क्रमांक 05 से सन्तोष परमार (भाजपा), वार्ड क्रमांक 06 से महबूब इनाल (निर्दलीय), वार्ड क्रमांक 07 से महबूब शेख (कांग्रेस), वार्ड क्रमांक 08 से अजय डामोर (भाजपा), वार्ड क्रमांक 09 से श्रीमती स्मिता हितेश पडियार (भाजपा), वार्ड क्रमांक 10 से श्रीमती मेघा भुपेश भानपुरिया (भाजपा), वार्ड क्रमांक 11 से श्रीमती राखी राकेश जैन (भाजपा), वार्ड क्रमांक 12 से श्रीमती समता अनूप भंडारी (कांग्रेस), वार्ड क्रमांक 13 श्रीमती मंगली राकेश गामड (कांग्रेस), वार्ड क्रमांक 14 से पूनमचंद वसुनिया (भाजपा), वार्ड क्रमांक 15 से जोगी वसुनिया (कांग्रेस) से निर्वाचित हुए है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोमेश मिश्रा के द्वारा नव निर्वाचित पार्षदां को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
इस दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार रविन्द्र चौहान, मनीष पालिवाल प्रभारी प्राचार्य एचएसएस नौगांवा, पी.एस.देवहरे बीईओ, एन.एस.नायक प्रभारी प्राचार्य एचएसएस, बी.एस.राजावत, विरेन्द्र जैन, दिपेश सोलंकी मंण्डल संयोजक एवं नोडल अधिकारी निर्वाचन के अतिरिक्त जिला स्तर से प्रशिक्षक रविन्द्र सिंह, एस.के. तिवारी, नायब तहसीलदार झाबुआ जितेन्द्र सोलंकी, रामा तहसीलदार सुनिल डावर, निर्वाचन प्रेक्षक के लाइजनिंग अधिकारी ओ.पी. वनडे, एसडीओ पी डब्ल्यू डी डी.के.शुक्ला एवं अरूण मण्डलोई, नायब तहसीलदार मेघनगर, प्रभारी पीआरओ सुधीर कुशवाह, प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारी, कमर्चचारी उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment