अटेवा पेंशन बचाओ मंच गाजीपुर का पुरानी पेंशन बहाली हेतु जागरूकता अभियान-आंचलिक ख़बरें-महताब आलम

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 07 17 at 6.47.36 PM

 

अटेवा पेंशन बचाओ मंच गाजीपुर का पुरानी पेंशन बहाली हेतु जागरूकता अभियान सरकार से पुरानी पेंशन बहाली हेतु मांग, उत्तर प्रदेश सरकार राजस्थान और उत्तराखण्ड और झारखण्ड के तर्ज पर उत्तर प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाल की जाय।
आज दिनांक 17/ 07 /2022 को राष्ट्रीय अध्यक्ष NMOPS एवं प्रदेश अध्यक्ष अटेवा श्री विजय कुमार “बंधु” के आह्वान पर जिला इकाई गाजीपुर द्वारा एम.ए.एच.इंटर कालेज गाजीपुर पर पदाधिकारीयों की आवश्यक बैठक की गई जिसमें जिले और ब्लाक के सभी पदाधिकारी सम्मिलित हुए। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सत्येन्द्र राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार भी राजस्थान, उत्तराखण्ड, झारखण्ड,बंगाल के तर्ज पर पुरानी पेंशन बहाल करे।WhatsApp Image 2022 07 17 at 6.47.37 PM
पुरे प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली हेतु जागरूकता अभियान चल रहा है।मंडल अध्यक्ष श्री मार्कण्डेय यादव ने मंडल के सभी जिलों की इकाई को मजबूत कर पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन को धार देंगे। प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी डा0 विरेन्द्र यादव ने यह जानकारी दी की पुरे प्रदेश में शिक्षक और कर्मचारियों के सम्मान में अटेवा है मैदान में । प्रदेश नेतृत्व पुरे देश में nmops बैनर तले पुरानी पेंशन अभियान चलाया जा रहा है जल्द ही अन्य प्रदेशों में भी पुरानी पेंशन बहाल होगी।
जिला महामंत्री मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि पुरे ज़िले में ब्लाक और जिला कार्यकारिणी को मजबूत किया जा रहा है। जिला संयोजक ने बताया कि अटेवा पेंशन बचाओ मंच गाजीपुर ने भी आज से सदस्यता अभियान प्रारंभ किया है हमारी प्राथमिकता यह की ज़िले के हर विभाग के कर्मचारी, अधिकारी और शिक्षक को जोड़ कर आंदोलन को धार दिया जायेग।
इस अवसर पर

जिला संयोजक अटेवा गाजीपुर

Share This Article
Leave a Comment