रैगाव उपचुनाव के दौरान की गयी अपनी घोषणाओ को पूरा करे प्रदेश के मुख्यमंत्री–कृष्णम-आंचलिक ख़बरें -मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 01 28 at 11.31.42 AM

 

यूथ कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग विधानसभा रैगाव के अध्यक्ष कृष्णम सिंह बघेल ने कहा की उपचुनाव के समय मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान के द्वारा रैगाव विधानसभा के विकाश को लेकर यहाँ की जनता के समक्ष ना जाने कितनी घोषणाये की थी! आज शिवराज सिंह जी की उन घोषणाओ का कोई पता नही है! ठीक ये घोषणाये ऐसे ही साबित हो रही है! जैसे उनके द्वारा मैंहर और चित्रकूट मे उपचुनाव के दौरान घोषणाये की गयी थी! परंतु चुनाव खत्म होने के बाद 1 रूपये का कोई काम नही होता! इसीलिए जनता भी शिवराज सिंह जी के झूठ को जानने लगी है! इसी का परिणाम था कि रैगाव उपचुनाव मे भाजपा ने पूरी ताकत झोक दी थी परंतु जनता ने भाजपा को नकार दिया! और ये प्रदेश मुख्यमंत्री और भाजपा के लिए एक सबक था. और अगर यही रवैया रहा प्रदेश की भाजपा सरकार का वो दिन दूर नही जब जनता मध्यप्रदेश से इस सरकार को उखाड फेकने का काम करेगी. मेरी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री जी से यह माग है उनके द्वारा जो भी घोषणाये रैगाव उपचुनाव के दौरान यहा की आम जनता के समक्ष की गयी उनको पूरा करे.

Share This Article
Leave a Comment