किसान प्राकृतिक खेती की ओर बढे तथा नैनो यूरिया का प्रयोग करें-आर एस वसूनिया महाप्रबंधक सीसीबी-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 13 at 10.53.30 AM

दिनांक 12 जनवरी 2023 को अलीराजपुर जिले के कृषि विज्ञान केंद्र के सभागृह में सहकारी कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कृषि विज्ञान अलिराजपुर के मुख्य समन्वयक राकेश यादव साथ ही साथ जिला सहकारी केंद्रीय बैंक झाबुआ एवं अलीराजपुर के बैंक महाप्रबंधक आर.के वसुनिया उपस्थित रहे कार्यक्रम में नैनो यूरिया के उपयोग एवं महत्व के बारे में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया गया कृषि विज्ञान केंद्र से उपस्थित यादव जी ने नैनो यूरिया एवं कंसोटिया व प्राकृतिक खेती के बारे में बताया कि किस प्रकार से इनका उपयोग कर हम जमीन की उर्वरा शक्ति को बनाए रख सकते सकते हैं अंत में वसुनिया जी द्वारा जिले में नैनो यूरिया की समितियों के माध्यम से हुई बिक्री की समीक्षा की गई एवं जिले में सभी समितियों को नैनो यूरिया की बिक्री करने के निर्देश दिए गए जिले मे सर्वाधिक नैनो यूरिया बिक्री करने वाली दो समितियों के समिति प्रबंधक के.सी.कायथ समिति सेजावाडा व पांचाल समिति भाभरा को प्रोत्साहन के रूप में इफको के द्वारा स्प्रेयर पंप दिए गए । वसूनिया द्धारा किसानों को प्राकृतिक खेती की ओर लौटने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में अलीराजपुर जिले के राजेश राठौड़ नोडल अधिकारी, एस. सी.वाघे क्षेत्रीय अधिकारी व 26 समिति प्रबंधक व 6 अधिकारी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन राजेश राठौड़ द्बारा किया गया।

Share This Article
Leave a Comment