झाबुआ , झाबुआ- वाहक जनित रोग जैसे मलेरिया, डेंगू, चिकुनगुन्या रोग के प्रसार, बचाव एंव नियंत्रण एंव रोग के प्रति जन-जागरूकता के संबंध में आज दिनांक 24 नवम्बर 2022 को स्थानीय जी.एन.एम. प्रशिक्षण केन्द्र बाढ़कुआं में मुख्य चिकित्सा एंव स्वा. अधिकारी डाॅ जे.पी.एस.ठाकुर द्वारा दिये गयें निर्देशानुसार मलेरिया, डेंगू, एंव चिकुनगुन्या रोग के संबंध में सामु.स्वा.केन्द्र रानापुर की ’’नवीन एंव अक्रियाशील आशा’’ का एक दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण’’आयोजित किया गया । नवीन आशा को ग्राम में समयावधि में त्वरित जांच एंव उपचार हेतु मलेरिया किट प्रदाय किया गया । एंव वाहक जनित रोग मलेरिया ,डेंगू, चिकुनगुन्या बीमारीयों के नियंत्रण हेतु आवश्यक सुझाव एंव भारत सरकार की राष्ट्रीय दवा नीति-2013 के अनुरूप मलेरिया बुखार रोगियों के ईलाज देने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये । प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्राम की आशा द्वारा ग्रामीण स्तर पर रोगियों से समय-सीमा में सम्पर्क कर उपचारित किया जाना हैं । साथ ही मलेरिया, डेंगू एंव चिकुनगुन्या जैसे वाहक जनित बीमारियों से बचाव एंव नियंत्रण के उपाय की जानकारी जन-जन तक पहंूचाने एंव ग्रामों के प्रत्येक घरों में साप्ताहिकी रूप से लार्वा सर्वे, मच्छर जन्य परिस्थितियों का समाप्तिकरण, जल-जमाव का निस्तारीकरण, एंव बुखार रोगियों की जांच एंव उपचार का कार्य प्रभावी रूप से हो सकें । प्रशिक्षित आशा द्वारा ग्राम में अपने भ्रमण के दौरान जन समुदाय को प्रेरित कर सके कि अपने घरों में मच्छर जाली लगावें, आम-जन को पूरी बांह के कपड़े तथा कीटनाशक उपचारित मच्छरदानी रात को एंव दिन में सोते समय उपयोग करें । घरों में पानी के कंटेनरों की साप्ताहिकी रूप से नियमित साफ-सफाई करें । अपने घरों के आस-पास पानी को जमा न होने देवें । घरों के छतों पर बेकार टायर, फूलदान, गमलों पर अनावश्यक पानी को जमा न होने देवें, एंव जमा हुए पानी को निकाल दें । घर के किसी भी सदस्य को बुखार आने पर तत्काल खून की जाचं आशा कार्यकर्ता से या स्वास्थ्य कार्यकर्ता या नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर करवायें
।
’’नवीन एंव अक्रियाशील आशा’’ का एक दिवसीय मलेरिया,डेंगू,एंव चिकुनगुन्या रोग के संबंध में तकनीकी प्रशिक्षण’’में जिला मलेरिया अधिकारी दिनेश्वर सिंह सिसोदिया, जितेन्द्र बघेल, सहायक जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती किरण मंडलौई द्वारा सामु.स्वा.केन्द्र रानापुर के ग्रामीण क्षैत्रों में नियुक्त नवीन एंव अक्रियाशील आशा कार्यकर्ता को रोग के संबंध में प्रजेन्टेशन के माध्यम से जानकारी दी गई ।

