चित्रकूट-दीक्षांत समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने की शिरकत-आँचलिक ख़बरें-प्रमोद कुमार मिश्रा

News Desk
3 Min Read
maxresdefault 180

आँचलिक ख़बरें-प्रमोद कुमार मिश्रा चित्रकूट-दीक्षांत समारोह में सीएम ने की शिरकत,खराब मौसम के कारण देश के गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम हुवा निरस्त.अष्टम दिक्षान्त समारोह में कुल 923 छात्र छात्राओं को मानक और डिग्री की उपाधि दी गयी.50 गोल्ड मैडल से भी प्रथम आने वाले छात्र छात्राओ को सम्मानित किया गया.विश्व के एकमात्र दिव्यांग विश्वविद्यालय चित्रकूट में जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय के 8वें दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिरकत करने पहुंचे। आपको बता दे कि चित्रकूट ज़िले के विश्व के एक मात्र रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय में देश के गृह मंत्री और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विश्वविद्यालय के अष्टम दिक्षान्त समारोह में शामिल होना था लेकिन मौसम की खराबी की वजह से देश के ग्रह मंत्री अमित शाह इस अष्टम दिक्षान्त समारोह का हिस्सा नही बन पाए है वही इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम की शुरुआत की कार्यक्रम की शुरुआत वन्दे मातरम गीत और दीप प्रज्वलित कर हुई। विश्वविद्यालय प्रशासन और जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। मुख्यमंत्री के साथ डॉ. महेंद्र सिंह, नंद गोपाल नंदी, चंद्रिका प्रसाद उपध्याय और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मुख्यमंत्री ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य को साहित्य भूषण सम्मान दिया। सम्मान में दो लाख रुपये की धनराशि भी दी गई। विश्वविद्यालय में 923 छात्र-छात्राओं को उपाधि दी गई साथ ही मुख्यमंत्री ने उपाधि पाने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई दी। सीएम ने कहा कि इस विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह का कार्यक्रम हमारी प्राचीन भारत की प्रणाली को याद करा देता है। सीएम ने कहा कि दिल्ली में घना कोहरा होने के चलते दिल्ली से गृह मंत्री का उड़नखटोला उड़ान नहीं भर पाया जिसके चलते वो कार्यक्रम में शिरकत नहीं पाए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सत्य योजक अगर कोई मिल जाये तो विकलांगता कभी आड़े नहीं आती। वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं। राम मंदिर मुद्दे पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी से जब भी बात होती थी तो उनका एक ही कथन होता था कि राम भूमि का फैसला कब होगा? मैं फोन पर जवाब देता था कि राम मंदिर बनेगा, अवश्य बनेगा। कहा कि मोदी जी दिव्यांगजनों के हित में कार्य करने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। इस विश्वविद्यालय को भी हर संभंव सहयोग किया जाएगा। दीक्षांत समारोह में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री लखनऊ के लिए रवाना हो गए। फिलहाल तय कार्यक्रम के अनुसार दीक्षांत समारोह के बाद मुख्यमंत्री को भगवान कामतानाथ मंदिर में दर्शन व पूजन के लिए भी जाना था। मौसम की खराबी को देखते हुए कार्यक्रम कैंसिल कर दिया गया।

Share This Article
Leave a Comment